Question :

पर्यटकों को आकर्षित करने वाला सुल्तानपुर पक्षी विहार अपनी किस विशेषता के कारण जाना जाता है?


A) साइबेरियन सारस
B) पौधों की विविध प्रजातियाँ
C) वाच टॉवर
D) भूरी बत्तख

Answer : A

Description :


सुल्तानपुर पक्षी विहार राजधानी दिल्ली से मात्र 46 किमी. दूर स्थित है। इस पक्षी विहार का श्रेय पीटर जैक्सन नामक एक पक्षी प्रेमी को जाता है। यूरोप तथा साइबोरिया से आने वाले असंख्य प्रवासी पक्षी, सारस आदि पर्यटकों का मनमोह लेते हैं। 


Related Questions - 1


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. सूरजकुण्ड  (i) कलेसर
 B. पुण्डरीक सरोवर  (ii) भिवानी
 C. देवसर  (iii) पुण्डरी
 D. श्री कालेश्वर महादेव मठ  (iv) बिलासपुर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (ii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के महेन्द्रगढ़, भिवानी सिरसा तथा हिसार जिले किस प्रकार के भाग हैं?


A) पथरीले
B) रेतीले
C) मैदानी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राज्य के किस जिले से मध्यम श्रेणी का मैग्नेसाइट लौह-अयस्क प्राप्त होता है?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) महेन्द्रगढ़
D) फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 5


ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer