Question :

कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कहाँ कठोर साधना की थी?


A) सफीदो
B) हटकेश्वर
C) हंसडैहर
D) रामसराय

Answer : C

Description :


कर्दम ऋषि की उत्पति हिन्दू धार्मिक मान्यताओं और ग्रंथों के अनुसार सृष्टि की रचना हेतु ब्रह्म की छाया से मानी जाती है। इनका विवाह मनु की क्या देवहूति से हुआ था। हंसडैहर में कपिलमुनि के पिता कर्दम ऋषि ने कठोर साधना की थी।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. मैडिसिटी  (i) यमुनानगर
 B. पेपर सिटी  (ii) गुड़गाँव
 C. शुगर सिटी  (iii) पलवल
 D. अप्रैटस सिटी  (iv) अम्बाला

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)

View Answer

Related Questions - 2


कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?


A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-

 

(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।

(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का प्रथम राजकवि होने का श्रेय किसके प्राप्त है?


A) धर्मवीर
B) उदयभानु हंस
C) हेमचन्द्र निर्मम
D) कृष्णचन्द्र

View Answer

Related Questions - 5


सराय अलीवर्दी गाँव की मस्जिद किस जिले में स्थित है?


A) गुड़गाँव
B) यमुनानगर
C) हिसार
D) करनाल

View Answer