Question :

नगरपालिका परिषद् के लिए कितनी जनसंख्या आवश्यक हैं?


A) 50 हजार से 3 लाख
B) 50 हजार से 2 लाख
C) 50 हजार से 4 लाख
D) 50 हजार से 5 लाख

Answer : D

Description :


हरियाणा में नगरपालिका परिषदों की संख्या 21 है। एक नगरपालिका में जनसंख्या 20 हजार से अधिक 5 लाख से कम होनी चाहिए। नगरपालिका परिषद् में प्रायः नगरपालिका अध्यक्ष ही प्रशासनिक अध्यक्ष होता है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार कीजिए।

 

(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।

(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।

(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था

(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?


A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2017 में विश्व बैंक ने ‘कौशल भारत मिशन’ के लिए देश को कितने रुपये का ऋण प्रदान किया है?


A) 250 मिलियन डॉलर
B) 210 मिलियन डॉलर
C) 209 मिलियन डॉलर
D) 240 मिलियन डॉलर

View Answer

Related Questions - 3


मौर्यकालीन स्तूप एवं उनके अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए?


A) सोनीपत
B) हिसार एवं फतेहाबाद
C) थानेसर एवं पेहोवा
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 4


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित हैं?


A) सुध
B) अग्रोहा
C) सहसवाँ
D) गुड़ियाणी

View Answer