Question :

नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत जनगणना 2011 के अंतर्गत कितना था?


A) 97.25%
B) 89%
C) 98%
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प सत्य नहीं है। 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत लगभग 35% तथा ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत लगभग 65% है। भारत में सर्वाधिक नगरीय प्रतिशत वाला राज्य दिल्ली (97.25%) तथा सर्वाधिक ग्रामीण आबादी का प्रतिशत हिमाचल प्रदेश (90%) में है। भारत में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत 31.8% है।


Related Questions - 1


महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार

View Answer

Related Questions - 2


पद्य-साहित्य का कौन-सा रुप विशेष रुप से हरियाणा में ही प्रचलित है?


A) कविता
B) गीत
C) रागनी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


प्रसासनिक उद्देश्य से राज्य को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) 5
B) 3
C) 4
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में 10 लाख से अधिक जनसंख्या वाले जिलों की कितनी संख्या है?


A) 20
B) 10
C) 21
D) 15

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) जाट, राज्य का एकल सबसे बड़ा समूह है।
B) कनिंघम के अनुसार जाटों का मूल स्थान मध्य एशिया है।
C) रोहतक गजेटियर के अनुसार जाट आर्ट भी हो सकते हैं।
D) फरीदाबाद के जाट भरतपुर के सरदार को अपना स्वाभाविक नेता मानते है।

View Answer