नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत जनगणना 2011 के अंतर्गत कितना था?
A) 97.25%
B) 89%
C) 98%
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : D
Description :
उपर्युक्त में से कोई भी विकल्प सत्य नहीं है। 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा की नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत लगभग 35% तथा ग्रामीण जनसंख्या का प्रतिशत लगभग 65% है। भारत में सर्वाधिक नगरीय प्रतिशत वाला राज्य दिल्ली (97.25%) तथा सर्वाधिक ग्रामीण आबादी का प्रतिशत हिमाचल प्रदेश (90%) में है। भारत में नगरीय जनसंख्या का प्रतिशत 31.8% है।
Related Questions - 1
‘लोकराज लोकलाज से चलता है’ नारा हरियाणा के किस राजनीतिज्ञ ने दिया?
A) बंसीलाल
B) भजनलाल
C) ओमप्रकाश चौटाला
D) चौᵒ देवीलाल
Related Questions - 2
गठन के समय राज्य के किस जिले का नाम सत्यमेवपुरम् रखा गया था?
A) पलवल
B) मेवात
C) यमुनानगर
D) रेवाड़ी
Related Questions - 3
हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?
A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना
Related Questions - 4
हरियाणा की जलवायु उपोष्ण कटिबंधीय शुष्क महद्वीपीय हैं, जिसका प्रमुख कारण है।
A) लैण्डलॉक्ड प्रदेश (राज्य) होना
B) हिमाचल पर्वत से दूरी
C) समुद्र से दूरी
D) नदियों की कमी
Related Questions - 5
सोहनाकुंड कौन-से जिले में स्थित है?
A) फरीदाबाद
B) पंचकूला
C) गुड़गाँव
D) इनमें से कोई नहीं