Question :

लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?


A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000

Answer : B

Description :


‘लाडली योजना’ की शुरुआत महिला और बाल विकास मंत्रालय हरियाणा के सहयोग से शुरु की गई है। यह योजना उन माता-पिता के लिए है, जिनकी दो लड़कियाँ हैं। इस योजना के तहत 20 अगस्त, 2005 के बाद पैदा हुई, दूसरी लड़की और माता के नाम 5000 रुपये की वित्तीय सहायता किसान विकास पत्र के माध्यम से प्रति वर्ष निवेश किया जाएगा।


Related Questions - 1


हरियाणा में कर एकत्र करने वाले साहिब-ऐ-दीवान को किस कवि (लेखक) ने ‘मुसाहिब’ कहा है?


A) तुलसीदास
B) सूरदास
C) अमीर खुसरो
D) मीर

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन-सी भैंस हरियाणा में ‘काला सोना’ कहलाती है?


A) भदावरी
B) नीति रवि
C) मेहसाना
D) मुर्राह

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों की संख्या कितनी है?


A) 122
B) 95
C) 160
D) 124

View Answer

Related Questions - 4


सलारजंग गेट स्थित है।


A) पानीपत में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) अम्बाला में

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer