लाड़ली योजना के अन्तर्गत दूसरी कन्या के जन्म पर परिवार को अगले पाँच वर्षो तक प्रत्येक वर्ष कितने रुपये दिए जाते हैं?
A) 1000
B) 5000
C) 7000
D) 10,000
Answer : B
Description :
‘लाडली योजना’ की शुरुआत महिला और बाल विकास मंत्रालय हरियाणा के सहयोग से शुरु की गई है। यह योजना उन माता-पिता के लिए है, जिनकी दो लड़कियाँ हैं। इस योजना के तहत 20 अगस्त, 2005 के बाद पैदा हुई, दूसरी लड़की और माता के नाम 5000 रुपये की वित्तीय सहायता किसान विकास पत्र के माध्यम से प्रति वर्ष निवेश किया जाएगा।
Related Questions - 1
किस अधिनियम के तहत हरियाणा में शिक्षा के अधिकार को कानून बनाया गया है?
A) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2008
B) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
C) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2010
D) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2011
Related Questions - 2
किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?
A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद
Related Questions - 3
निम्न में से कौन लाहौर षड्यंत्र केस में क्रांतिकारियों के वकील बने थे?
A) राधाकृष्णन वर्मा
B) लाला श्यामलाल
C) बाबू दयाल शर्मा
D) पंडित अमीलाल
Related Questions - 4
हरियाण-पंजाब सीमा आयोग के अध्यक्ष कौन थे?
A) जे.सी. शाह
B) आर. सी. लोहारी
C) एम. जी. जोशी
D) जे. डी. गुप्ता
Related Questions - 5
दक्षिण-पश्चिम हरियाणा में भादानकों के बारे में कहाँ से जारकारी प्राप्त होती हैं?
A) खालिमपुर शिलालेख
B) काव्य मीसांसा
C) विविध तीर्थ स्रोत
D) ये सभी