Question :

वृद्ध तथा कमजोर वरिष्ठ नागरिकों के लिए जारी परिचय पत्र द्वारा 60 वर्ष से अधिक आयु वाली राज्य की महिलाओं को हरियाणा के अन्दर यात्रा करने पर टिकट दर का कितना प्रतिशत लाभ मिलता है?


A) 25%
B) 30%
C) 50%
D) 100%

Answer : C

Description :


हरियाणा में ऐसे नागरिक जोकि कमजोर एवं वरिष्ठ हैं तथा उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है उन्हें हरियाणा परिवहन निगम की यात्री बस में यात्रा करने पर 50 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में सर्वाधिक क्षेत्र में किस फूल की खेती की जाती है?


A) गुलाब
B) गेंदा
C) रजनीगन्धा
D) ग्लैडियोलस

View Answer

Related Questions - 2


राज्य में यूरोपीयन संघ की मदद से ‘हरियाणा सामुदायिकी’ नामक परियोजना कब शुरु की गई थी?


A) वर्ष 1998-99 में
B) वर्ष 1988-89 में
C) वर्ष 1984-85 में
D) वर्ष 1982-83 में

View Answer

Related Questions - 3


जींद का कौन-सा स्थान दुर्योधन वध के लिए प्रसिद्ध है?


A) हंसहैडर
B) पंचवटी
C) टूण्डू स्थल
D) सूरजकुण्ड

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


‘अमरसेन-चरित्र’ खंड काव्य किसने लिखा?


A) ईशदास
B) बाणभट्ट
C) हरद्वारी लाल
D) माणिक्य राज

View Answer