Question :

राज्य के किस जिले में मैंगनीज पाया जाता है?


A) महेन्द्रगढ़
B) भिवानी
C) रोहतक
D) पंचकूला

Answer : A

Description :


मैंगनीज हरियाणा राज्य के महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है। इसके अलावा ताँबा, चूना-पत्थर, कायनाइट, कैल्साइट, चीनी मिट्टी आदि जैसे खनिज पाए जाते हैं। महेन्द्रगढ़ के अटेला और टेहला नाम स्थल पर क्वार्ट्ज खनिज भी पाया जाता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का मान जाता है?


A) गोस्वामी तुलसीदास
B) कबीरदास
C) कवि चन्दरबरदाई
D) रहीम दास

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. ततैया लड़ना  (i) क्रोध आना
 B. आल करणा  (ii) नष्ट होना
 C. थेकली चढ़ना  (iii) शरारत करना
 D. बाराबाट होना  (iv) गरीबी में दिन काटना

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (iv) (i) (iii) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (iv) (iii) (ii)

View Answer

Related Questions - 3


रानिया नामक कस्बा किसने बसाया था?


A) रायबीरु
B) राजा
C) रानियों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणावीं सिनेमा इतिहास की पहली फिल्म कौन-सी है?


A) हरफूल जाट जुलाणी का
B) रेशमा और शेरा
C) बहुरानी
D) लीलो चमन

View Answer