Question :

निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का मान जाता है?


A) गोस्वामी तुलसीदास
B) कबीरदास
C) कवि चन्दरबरदाई
D) रहीम दास

Answer : C

Description :


हिन्दी साहित्य का प्रथम कवि चन्द्रवर दाई को माना जाता है। चन्द्रवर दाई का जन्म वर्तमान पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। ये पृथ्वीराज चौहान के मित्र थे। चन्द्रवरदाई की रचना ‘पृथ्वीराजरासो’ हिन्दी का सबसे बड़ा काव्य ग्रन्थ है।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य में हाल ही में कौन सी बस सेवा आरंभ की गई है?


A) सारथी बस सेवा
B) भिवानी बस सेवा
C) पंचकूला बस सेवा
D) रत्ना बस सेवा

View Answer

Related Questions - 2


अत्यंत हल्की मृदा से सम्बद्ध कथनों पर विचार करें-

 

(i) सामान्यतः यह मृदा शुष्क प्रदेश की है।

(ii) इसमें वनस्पति तत्त्वों का अभाव रहता है।

(iii) इनमें वायु अपरदन बहुत कम होता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


पंचमुखी हनुमान मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) यमुनानगर
B) सिरसा
C) गुड़गाँव
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 4


इस समय हरियाणा के पास सभी स्रोतों से कुल कितने लाख एकड़ घन फुट पानी उपलब्ध है?


A) 100
B) 135.50
C) 158.56
D) 168.40

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की प्रथम पत्रिका कौन-सी थी?


A) हरियाणा संवाद
B) हरिभूमि
C) हरयाणा खेती
D) हरियाणा शोघ पत्रिका

View Answer