निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का मान जाता है?
A) गोस्वामी तुलसीदास
B) कबीरदास
C) कवि चन्दरबरदाई
D) रहीम दास
Answer : C
Description :
हिन्दी साहित्य का प्रथम कवि चन्द्रवर दाई को माना जाता है। चन्द्रवर दाई का जन्म वर्तमान पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। ये पृथ्वीराज चौहान के मित्र थे। चन्द्रवरदाई की रचना ‘पृथ्वीराजरासो’ हिन्दी का सबसे बड़ा काव्य ग्रन्थ है।
Related Questions - 1
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. इण्डोग्रीक सिक्के | (i) मीताथल |
B. टकसालें | (ii) खोखराकोट |
C. सोने, ताँबे के सिक्के | (iii) अग्रोहा |
D. अग्रेय जनपद के सिक्के | (iv) अग्रोहा बरवाला औरंगाबाद |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (iv) (ii) (i) (iii)
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहन का उत्सव है?
A) तीजो
B) निर्जला ग्यास
C) सलोणी
D) सीले साते
Related Questions - 3
निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।
(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii) इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।
A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य में इंटरनेशनल डॉल्स म्यूजियम कहाँ स्थित है?
A) पंजाब
B) चण्डीगढ़
C) हिसार
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
निम्न में से किस स्थान से प्राप्त पृथ्वीराज द्वितीय का अभिलेख सामरिक महत्त्व को दर्शाता है?
A) हाँसी
B) सिरसा
C) लाडनूँ
D) बिजौलिया