Question :

1916 ई. में रोहतक जिले के कांग्रेस कमेटी के मंत्री कौन बने?


A) नवाब पटौदी
B) वैद्य लेखराम
C) लाला श्याम लाल एडवोकेट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


सर छोटूराम का जन्म 24 नवम्बर, 1889 में झज्जर के छोटे से गाँव गढ़ी सांपला में बहुत साधारण परिवार में हुआ (झज्जर उस समय रोहतक जिले का ही अंग था) छोटूराम का असली नाम राय रिछपाल था। चौधरी छोटूराम ने राष्ट्र के स्वाधीनता संग्राम में डटकर भाग लिया 1916 ई. में पहली बार रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया और चौधरी छोटूराम रोहतक कांग्रेस कमेटी के प्रथम प्रधान बने।


Related Questions - 1


‘रायबहादुर’ की उपाधि किसे प्रदान की गई थी?


A) लाला मुरलीधर
B) सर शादीलाल
C) (1) और (2) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?


A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.

View Answer

Related Questions - 3


सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?


A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)

View Answer

Related Questions - 4


सूरजकुण्ड का निर्माण किसने करवाया था?


A) अनंगापाल प्रथम
B) अनंगपाल द्वितीय
C) महिपाल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


भारत के कुल सड़क मार्गो का लगभग कितने प्रतिशत हरियाणा राज्य में हैं?


A) 20%
B) 1.20%
C) 1.19%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer