Question :

1916 ई. में रोहतक जिले के कांग्रेस कमेटी के मंत्री कौन बने?


A) नवाब पटौदी
B) वैद्य लेखराम
C) लाला श्याम लाल एडवोकेट
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : D

Description :


सर छोटूराम का जन्म 24 नवम्बर, 1889 में झज्जर के छोटे से गाँव गढ़ी सांपला में बहुत साधारण परिवार में हुआ (झज्जर उस समय रोहतक जिले का ही अंग था) छोटूराम का असली नाम राय रिछपाल था। चौधरी छोटूराम ने राष्ट्र के स्वाधीनता संग्राम में डटकर भाग लिया 1916 ई. में पहली बार रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया और चौधरी छोटूराम रोहतक कांग्रेस कमेटी के प्रथम प्रधान बने।


Related Questions - 1


बिलोच शासक दलेल खाँ (फौजदार खाँ) ने किस बादशाह के नाम पर फर्रुखनगर बसाया था?


A) फखरुद्दीन अहमद
B) फारुख अली
C) फिरोजाशाह तुगलक
D) फर्रुखसीयर

View Answer

Related Questions - 2


रेलवे कैरिज एण्ड वैगन वर्कशॉप कहाँ स्थित है?


A) यमुनानगर
B) पंचकूला
C) रेवाड़ी
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 3


जिला यमुनानगर के किस ऐतिहासिक कस्बे में ‘पीर बुद्धशाह’ का गुरुद्वारा है, जिन्होंने भागनी युद्ध में गुरु गोविन्द सिंह की सहायता की थी?


A) सढौरा
B) रादौर
C) बिलासपुर
D) छछरौली

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन सही है?


A) नेहरु स्टेडियम (गुड़गाँव) में राज्य के प्रथम जूडो एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया गया है।
B) वर्ष 1987 में कपिल देव ने अपनी कप्तानी में विश्वकप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती थी।
C) जिली में आयोजित 8 वीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली प्रथम भारतीय महिला सीमा अन्तिल बनी।
D) वर्ष 1985 में दिल्ली में आयोजित नौवें एशिययी खेलों में 20 किमी. पैदल चाल में स्वर्ण पदक जीतकर चाँदराम ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था।

View Answer

Related Questions - 5


जिन्दल स्टील एवं पॉवर लिमिटेड के चेयरमैन नवीन जिन्दल का जन्म हरियाणा राज्य के किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) करनाल
C) जींद
D) कैथल

View Answer