Question :
A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला
Answer : A
करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?
A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला
Answer : A
Description :
करनाल के तरावड़ी नामक स्थान पर परासर का मेला लगता है। यह मेला प्रतिवर्ष फरवरी में लगता है। इस मेले का धार्मिक महत्त्व है तथा इस मेला में शिवपूजा किया जाता है।
Related Questions - 1
जल महल का निर्माण किस सन् में हुआ था?
A) सन् 1591 में
B) सन् 1561 में
C) सन् 1690 में
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?
A) अन्तर्राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता या अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु समूह ‘ग’ एवं ‘घ’ की सरकारी नौकरियों में 3% आरक्षण की व्यवस्था की गई है।
B) वर्ष 1977 में सोनीपत के राई नामक स्थान पर मोतीलाल नेहरु खेल स्कूल की स्थापना की गई।
C) शाहबाद में एस्ट्रो-टर्फ का निर्माण किया जा रहा है।
D) बीजिंग ओलिम्पर, 2008 में शामिल देश के खिलाड़ियों के दल में लगभग 16% खिलाड़ी हरियाणा के थे।
Related Questions - 3
Related Questions - 4
हरियाणा में छोटी रेल लाइन (नैरो गेज) कहाँ जाती है?
A) कालका से शिमला
B) रेवाड़ी से नारनौल
C) पलवल से यमुनानगर
D) सिरसा से भिवानी
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. योगेश्वर दत्त | (i) कुश्ती |
B. गगन नारंग | (ii) शूटिंग |
C. कृष्णा पुनिया | (iii) डिस्क थ्रो |
D. विजेन्द्र सिंह | (iv) मुक्केबाजी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (iii) (ii) (i) (iv)