करनाल के तरावड़ी में कौन-सा मेला लगता है?
A) परासर का मेला
B) गोगापीर का मेला
C) बाबा सिमरनदास का मेला
D) छड़ियों का मेला
Answer : A
Description :
करनाल के तरावड़ी नामक स्थान पर परासर का मेला लगता है। यह मेला प्रतिवर्ष फरवरी में लगता है। इस मेले का धार्मिक महत्त्व है तथा इस मेला में शिवपूजा किया जाता है।
Related Questions - 1
पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?
A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
निम्न को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. सलोणी उत्सव | (i) भाई-बहन का उत्सव |
B. निर्जाला ग्यास | (ii) स्त्रियों का त्यौहार |
C. गूगा नौमी जन्माष्टमी | (iii) कृष्णा के अगले दिन |
D. फाग | (iv) होली के अगले दिन कृष्ण प्रतिपदा को |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (ii) (iii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 3
राज्य के किस जिले में शिव चौदस उत्सव मनाया जाता है?
A) अम्बाला
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) पलवल
Related Questions - 4
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन-सी भैंस हरियाणा में ‘काला सोना’ कहलाती है?
A) भदावरी
B) नीति रवि
C) मेहसाना
D) मुर्राह