Question :

हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मिट्टी के भौतिक-रासायनिक एवं अन्य गुणों के समन्वित विश्लेषणोपरांत प्रख्यात कृषि भूगोलविद् जसबीर सिंह ने हरियाणा की मिट्टी को छः प्रमुख भागों में विभाजित किया है, जो कि अथि हल्की मिट्टी, मध्यम मिट्टी, हल्की मिट्टी, भारी मिट्टी, सामान्य भारी मिट्टी तथा गिरिपदीय मिट्टी के नाम से जानी जाती हैं।


Related Questions - 1


महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?


A) ढोसी का मेला
B) हनुमानजी का मेला
C) सरोहटी का मेला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हिसार के स्याहडवा ग्राम में किसका जन्म हुआ था?


A) पंडित नेकीराम शर्मा
B) चौधरी कृपाराम
C) राम शर्मा
D) दौलतराम गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?


A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के कुल भौगोलिक क्षेत्र के कितने प्रतिशत भाग में वनाच्छादन एवं वृक्षाच्छादन है?


A) 3.61%
B) 3.53%
C) 3.80%
D) 6.80%

View Answer

Related Questions - 5


ओलम्पिक पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त हरियाणा के किस जिले से हैं?


A) पानीपत
B) सोनीपत
C) भिवानी
D) रोहतक

View Answer