Question :

हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मिट्टी के भौतिक-रासायनिक एवं अन्य गुणों के समन्वित विश्लेषणोपरांत प्रख्यात कृषि भूगोलविद् जसबीर सिंह ने हरियाणा की मिट्टी को छः प्रमुख भागों में विभाजित किया है, जो कि अथि हल्की मिट्टी, मध्यम मिट्टी, हल्की मिट्टी, भारी मिट्टी, सामान्य भारी मिट्टी तथा गिरिपदीय मिट्टी के नाम से जानी जाती हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कोहिनूर अखबार  (i) दीनदयाल शर्मा
 B. भारत प्रताप  (ii) विशम्भर दयाल  शर्मा
 C. मथुरा अखबार  (iii) दीनदयाल शर्मा
 D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव  (iv) लाला लाजपत राय

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 2018 तक हरियाणा में विकास खण्डों की संख्या कितनी हैं?


A) 140
B) 129
C) 109
D) 139

View Answer

Related Questions - 3


‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।


A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन

View Answer

Related Questions - 4


स्वामी दयानन्द सरस्वती ने 1880 ई. में हरियाणा में कहाँ आर्य समाज की शाखा की स्थापना की?


A) रेवाड़ी
B) हिसार
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 5


‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ कार्यक्रम किससे संबंधित है?


A) वृक्षारोपण से
B) सिंचाई से
C) घास उगाने से
D) पार्को के निर्माण से

View Answer