Question :

हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


मिट्टी के भौतिक-रासायनिक एवं अन्य गुणों के समन्वित विश्लेषणोपरांत प्रख्यात कृषि भूगोलविद् जसबीर सिंह ने हरियाणा की मिट्टी को छः प्रमुख भागों में विभाजित किया है, जो कि अथि हल्की मिट्टी, मध्यम मिट्टी, हल्की मिट्टी, भारी मिट्टी, सामान्य भारी मिट्टी तथा गिरिपदीय मिट्टी के नाम से जानी जाती हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?


A) रानिया का विद्रोह – जाबित खाँ
B) बलावली का विद्रोह – गुलाब सिंह
C) कैथल का विद्रोह – प्रताप सिंह
D) लाड़वा का विद्रोह – अजीत सिंह

View Answer

Related Questions - 2


वर्ष 1966 ई. में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन बने?


A) पंडित श्रीराम शर्मा
B) राजाराम शास्त्री
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


काला अम्ब नामक ऐतिहासिक युद्ध स्थल कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) जींद
C) रोहतक
D) नारनौल

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसे आदिलशाह ने अपना प्रधानमंत्री बनाया था?


A) हेमचन्द्र
B) महिपाल
C) अनंगपाल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य के सर्वाधिक प्रसिद्ध ख्याल गायक कल्लन खाँ कहाँ के निवासी थे?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रेवाड़ी
D) अम्बाला

View Answer