Question :

वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?


A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़

Answer : C

Description :


वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार द्वारा सड़क एवं परिवहन विभाग को 3169.70 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई। पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष 2.75% की वृद्दि दर्ज की गई है। इस बजट में दिल्ली-हिसार राजमार्ग को 6 लेन करने की घोषणा की गई है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा साहित्यकार हरियाणा के जैन साहित्य रचना से संबंधित नहीं है?


A) सुन्दरदास
B) मालदेव
C) जयाराम शास्त्री
D) जगतराय

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढ़ालने के साँचे मिले हैं?


A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer

Related Questions - 4


ढोसी तीर्थस्थल किस स्थान पर स्थित है?


A) नारचौल
B) पुण्डरीक
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस स्थान पर चैतन्य महाप्रभु की कुटिया स्थित है?


A) आपगा
B) कुबेर
C) देवसर
D) तोशाम

View Answer