Question :
A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़
Answer : C
वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?
A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़
Answer : C
Description :
वर्ष 2018-19 के बजट में हरियाणा सरकार द्वारा सड़क एवं परिवहन विभाग को 3169.70 करोड़ रुपये की राशि प्रदान की गई। पिछले वर्ष के तुलना में इस वर्ष 2.75% की वृद्दि दर्ज की गई है। इस बजट में दिल्ली-हिसार राजमार्ग को 6 लेन करने की घोषणा की गई है।
Related Questions - 1
पश्चिमी यमुना नहर के किनारे हथिनी कुण्ड एवं दादुपुर के मध्य कौन-सी विद्युत परियोजना स्थित है?
A) पश्चिमी यमुना नहर परियोजना
B) उत्तरी परियोजना
C) दक्षिणी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?
A) 864
B) 870
C) 850
D) 854
Related Questions - 3
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. राष्ट्रीय राजमार्ग-22 | (i) अम्बाला-हरिद्वार |
| B. राष्ट्रीय राजमार्ग-65 | (ii) संगरुर-बावल |
| C. राष्ट्रीय राजमार्ग-71 | (iii) अम्बाला-पाली |
| D. राष्ट्रीय राजमार्ग-72 | (iv) अम्बाला-शिपकीला |
कूटः A B C D
A) (ii) (iv) (i) (iii)
B) (i) (ii) (iv) (iii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 4
सन् 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस महत्त्वपूर्ण राष्ट्र नेता ने जिला हिसार के प्रतिनिधि के रुप में भाग लिया था?
A) लाला सुल्तान सिंह
B) बलदेव सिंह
C) लाला लाजपत राय
D) बैनी सिंह
Related Questions - 5
हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़