Question :

मुक्केबाज विजेन्द्र सिंह ने बीजिंग ओलम्पिक 2008 में कौन-सा पदक जीता?


A) स्वर्ण पदक
B) रजत पदक
C) कांस्य पदक
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


विजेन्द्र सिंह एक भारतीय मुक्केबाज हैं। इनका जन्म 29 अक्टूबर, 1985 को हरियाणा के भिवानी जिले में हुआ। विजेन्द्र सिंह ने 2008 के ओलंपिक खेलों में कांस्य पदक जीता तथा राष्ट्रमंडल खेल 2006 में रजत पदक जीता।


Related Questions - 1


1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?


A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


‘बेटी बचाओं-बेटी पढाओं’ अभियान किस राज्य से आरंभ किया गया?


A) उत्तर प्रदेश
B) मध्य प्रदेश
C) हरियाणा
D) जम्मू एवं कश्मीर

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड की स्थापना किस वर्ष हुई?


A) 1960
B) 1966
C) 1969
D) 1670

View Answer

Related Questions - 4


रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?


A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?


A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ

View Answer