Question :

खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

Answer : A

Description :


गुरुग्राम हरियाणा का एक जिला है जो राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली से सटा हुआ है। यह दिल्ली से 32 किमी. दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। गुरुग्राम में खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए खेल-छात्रावास की स्थापना की गई है।


Related Questions - 1


बावन द्वादशी का मेला कहाँ पर लगता है?


A) जगाधरी
B) सढौरा
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस शहर को सिटी ब्यूटीफूल कहा जाता है?


A) अमृतसर
B) सोनीपत
C) चण्डीगढ़
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 3


आदि बद्री नामक पौराणिक गाँव किस जिले में स्थित है?


A) जिला यमुनानगर
B) जिला भिवानी
C) जिला सिरसा
D) जिला रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 4


सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।


A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

View Answer