Question :

सारथी नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा की शुरुआत की गई है।


A) दिल्ली-फरीदाबाद-गुड़गाँव मार्ग पर
B) चण्डीगढ़-दिल्ली-गुड़गाँव मार्ग पर
C) पलवल-भिवानी-रोहतक मार्ग पर
D) दिल्ली-यमुनानगर-अम्बाला मार्ग पर

Answer : B

Description :


‘सारथी’ नामक वॉल्वो वातानुकूलित बस सेवा चण्डीगढ़- दिल्ली- गुड़गाँव- मार्ग से गुजरती हैं। हरियाणा राज्य में कुल 24 बस डिपो हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने ‘हरियाणा उदय’ नामक सी. एन. जी. बस सेवा का आरंभ किया है।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?


A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है।


A) पलवल
B) रेवाड़ी
C) पंचचूला
D) भिवानी

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. लाला मुरलीधर  (i) पलवल
 B. अल्ताफ हुसैन हाली  (ii) पानीपत
 C. पंडित नेकीराम शर्मा  (iii) रोहतक
 D. पंडित राम शर्मा  (iv) झज्जर

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (i) (ii) (iv)
C) (ii) (iv) (i) (iii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

View Answer

Related Questions - 5


शीशमहल एवं जलमहल किस स्थान पर स्थित है?


A) पिंजौर
B) नन्दीग्राम
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer