Question :

जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

Answer : B

Description :


सोनीपत जिला के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन के पूर्णमासी को मेला बाबा शमकशाह का मेला लगता है यहाँ सैयद सम्प्रदाय के एक सन्त की समाधि पर भेज चढ़ाई जाती है। यह सन्त भगवान के भक्त थे तथा जड़ी बूटियों से लोगों का इलाज करते थे।


Related Questions - 1


हरियाणा के मैदानी भाग में मुख्यतः किस प्रकार की मृदा पाई पाजी हैं?


A) पीले-भूरे रंग की उपजाऊ मृदा
B) पथरीली मृदा
C) रेतीली मृदा
D) बलुई दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 2


कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कहा जाता है।


A) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे
B) पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस-वे
C) उत्तरी परिधीय एक्सप्रेस-वे
D) दक्षिणी परिधीय एक्सप्रेस-वे

View Answer

Related Questions - 3


भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित किया गया है?


A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) करनाल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


ऑसिस नामक पर्यटक स्थल हरियाणा में कहाँ पर स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) भिवानी
C) उच्छाना
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?


A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005

View Answer