Question :

जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

Answer : B

Description :


सोनीपत जिला के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन के पूर्णमासी को मेला बाबा शमकशाह का मेला लगता है यहाँ सैयद सम्प्रदाय के एक सन्त की समाधि पर भेज चढ़ाई जाती है। यह सन्त भगवान के भक्त थे तथा जड़ी बूटियों से लोगों का इलाज करते थे।


Related Questions - 1


निम्न में से किस उत्सव को ‘बासौड़ा’ भी कहा जाता है?


A) सलोणी
B) सीली साते
C) निर्जला ग्यास
D) भड़लिया नवमी

View Answer

Related Questions - 2


हटकेश्वर नामक पवित्र स्थल किस जिले में स्थित है?


A) अम्बाला
B) कुरुक्षेत्र
C) जीन्द
D) करनाल

View Answer

Related Questions - 3


जिला सोनीपत का एटलस साइकिल उद्योग विश्व के कितने प्रमुख साइकिल निर्माण प्रतिष्ठानों में से एक है?


A) तीन
B) पाँच
C) सात
D) नौ

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।

(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।

(ii)  रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।

 

उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?


A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस प्राचीन स्थल से चित्रित चूड़ियाँ नहीं मिली हैं?


A) सीसवाल
B) बनावली
C) राखीगढ़ी
D) मीताथल

View Answer