Question :

जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

Answer : B

Description :


सोनीपत जिला के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन के पूर्णमासी को मेला बाबा शमकशाह का मेला लगता है यहाँ सैयद सम्प्रदाय के एक सन्त की समाधि पर भेज चढ़ाई जाती है। यह सन्त भगवान के भक्त थे तथा जड़ी बूटियों से लोगों का इलाज करते थे।


Related Questions - 1


भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में भारत के सबसे बड़े खेल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है?


A) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
D) चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 2


चण्डीगढ़ से दिल्ली के बीच कौन-सी बसों का परिचालन शुरु किया गया है?


A) पी.डब्ल्यू.डी. की बसों का
B) वातानुकूलित वाल्वो बसों का
C) एच.पी.की बसों का
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


वर्तमान में राज्य में कुल कितने साक्षर व्यक्ति हैं? (2011 के आँकड़ो के अनुसार)


A) 16904324
B) 17302464
C) 15903224
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


राज्य सरकार द्वारा हरियाणा के शारीरिक एवं मानसिक रुप से विकलांग व्यक्तियों के लिए शुरु की गई ‘विकलांग पेंशन योजना’ किस आयु के व्यक्तियों पर लागू होती है?


A) 15 वर्ष
B) 17 वर्ष
C) 18 वर्ष या अधिक
D) 20 वर्ष

View Answer

Related Questions - 5


55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)

View Answer