Question :

जिला सोनीपत के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी, मार्च) को कौन-सा मेला लगता है?


A) सतकुम्भा मेला
B) मेला बाबा शमकशाह
C) मेला साँझी
D) देवी मेला

Answer : B

Description :


सोनीपत जिला के खुबडु नामक स्थान पर फाल्गुन के पूर्णमासी को मेला बाबा शमकशाह का मेला लगता है यहाँ सैयद सम्प्रदाय के एक सन्त की समाधि पर भेज चढ़ाई जाती है। यह सन्त भगवान के भक्त थे तथा जड़ी बूटियों से लोगों का इलाज करते थे।


Related Questions - 1


हरियाणा राज्य को कितने कृषि जलवायु क्षेत्रों में विभाजित किया गया है?


A) 4
B) 3
C) 2
D) 6

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कहाँ एक पेट्रो परिसर की स्थापना की जा रही है?


A) पानीपत
B) रिवाड़ी
C) महेन्द्रगढ़
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 3


भिवानी बॉक्सिंग क्लब से सम्बन्धित निम्न कथनों पर विचार कीजिएः

 

(i) वर्ष 2008 के ग्रीष्मकालीन ओलम्पिक में इसने बॉक्सिंग में भारत का प्रतिनिधित्व किया।

(ii) इस क्लब की स्थापना एशियन ओलम्पिक में दो बार स्वर्ण पदक विजेता तथा 11 बार राष्ट्रीय चैम्पियन रहे कप्तान हवा सिंह ने की थी।

(iii) भिवानी ‘छोटा क्यूबा’ के नाम से प्रसिद्ध है।


A) (i) और (ii)
B) (ii) और (iii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 4


NH-2 को हरियाणा के बल्लभगढ़ से किस प्रदेस को सीमा तक चार मार्गी बनाया गया है?


A) उत्तर प्रदेश
B) पंजाब
C) हिमाचल प्रदेश
D) राजस्थान

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?


A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%

View Answer