हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़
Answer : C
Description :
हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल भिवानी जिले में स्थित है। यहाँ पर पुरातत्व विभाग के निर्देशक डॉक्टर प्रोफेसर मनमोहन कुमार के नेतृत्व में खुदाई करवाई गई जिसमें मिताथल में करीब 4 हजार वर्ष पुरानी सभ्यता का एक मकान मिला है। यह पुरातत्व विभाग की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Related Questions - 1
हरियाणवी भाषा का प्रथम उपन्यास ‘झाडू-फिरी’ किसने लिखा?
A) बाबू बालमुकुन्द गुप्त
B) राजाराम शास्त्री
C) तुलसीदास शर्मा ‘दिनेश’
D) विश्वम्भर नाथ कौशिक
Related Questions - 2
हरियाणा राज्य का वर्ष 2017 में सबसे कम वनापरित जिला है।
A) सोनीपत
B) फतेहाबाद
C) सिरसा
D) करनाल
Related Questions - 3
सच्चर फॉर्मूला के निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हिंदी क्षेत्र में काँगड़ा और हिसार जिलों को शामिल नहीं किया गया था।
(ii) प्री-यूनिवर्सिटी परीक्षा तक शिक्षा माध्यम पंजाबी को बनाया गया।
(iii) हिन्दी क्षेत्र के स्कूलों में पंजाबी तथा पंजाबी क्षेत्र के स्कूलों में हिन्दी को द्वितीय भाषा के रुप में पढ़ाया जाना आवश्यक हो गया।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
A) (i) और (i)
B) (i) और (iii)
C) केवल (i)
D) केवल (iii)
Related Questions - 4
वर्ष 1966 ई. में हरियाणा के मुख्यमंत्री कौन बने?
A) पंडित श्रीराम शर्मा
B) राजाराम शास्त्री
C) भगवतदयाल शर्मा
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार हैः
A) 28ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
B) 27ᵒ 39’ से 30ᵒ 55’
C) 27ᵒ 40’ से 30ᵒ 57’
D) 30ᵒ 39’ से 27ᵒ 55’