हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़
Answer : C
Description :
हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल भिवानी जिले में स्थित है। यहाँ पर पुरातत्व विभाग के निर्देशक डॉक्टर प्रोफेसर मनमोहन कुमार के नेतृत्व में खुदाई करवाई गई जिसमें मिताथल में करीब 4 हजार वर्ष पुरानी सभ्यता का एक मकान मिला है। यह पुरातत्व विभाग की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Related Questions - 1
रामायण श्लोकांकित किस स्थान से प्राप्त हुई?
A) नौरंगाबाद (भिवानी)
B) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
C) नचारखेड़ा (भिवानी)
D) कुनाल (हिसार)
Related Questions - 2
हरियाणा में ‘हरियाणा नॉन बायो डिग्रेडेबल गारबेज (कन्ट्रोल) एक्ट’ कौन-से सन् में लागू किया गया था?
A) 1997
B) 1999
C) 1998
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
यमुनानगर के समीप स्थित बूड़िया नामक प्राचीन कस्बे का संबंध अकबरकालीन किस प्रसिद्ध व्यक्ति से माना जाता है?
A) बीरबल
B) टोडरमल
C) मानसिंह
D) तानसेन
Related Questions - 4
भिवानी जिले के कलियाणा गाँव में किस संत की दरगाह स्थित है, जिस पर प्रत्येक बुधवार को मेला लगता है?
A) पीर मुबारकशाह
B) शेख उसमान जिंदापीर
C) शेख निजामुद्दीन
D) मुहम्मद अफज़ल
Related Questions - 5
हरियाणा के अहीरवाला क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?
A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
B) हथनीकुण्ड लिफ्ट सिंचाई स्कीम
C) मेवात उत्थापक सिंचाई स्कीम
D) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम