Question :

हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?


A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़

Answer : C

Description :


हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल भिवानी जिले में स्थित है। यहाँ पर पुरातत्व विभाग के निर्देशक डॉक्टर प्रोफेसर मनमोहन कुमार के नेतृत्व में खुदाई करवाई गई जिसमें मिताथल में करीब 4 हजार वर्ष पुरानी सभ्यता का एक मकान मिला है। यह पुरातत्व विभाग की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।


Related Questions - 1


भिवानी जिले के ऊँचे क्षेत्र को सिंचाई की सुविधा प्रदान करने के लिए बनाई गई सिंचाई योजना कौन-सी है?


A) सांगा उत्थान योजना
B) नखाना सिंचाई योजना
C) जुई नहर योजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


ओ. पी. जिन्दल ग्लोबल निजी विश्वविद्यालय कहाँ स्थित है?


A) पानीपत
B) गुड़गाँव
C) सोनीपत
D) सिरसा

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

झील अवस्थिति
 A. दमदमा झील  (i) फर्रुखनगर
 B. कोटला झील  (ii) फरीदाबाद
 C. बड़खल झील  (iii) गुड़गाँव
 D. सुल्तानपुर झील  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा प्रदेश की ज्ञात प्रथम भाषा कौन-सी है?


A) छान्दस
B) प्राकृत
C) कौरवी
D) संस्कृत

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के अजय रात्रा किस खेल से संबंध रखते हैं?


A) क्रिकेट
B) बैडमिण्टन
C) कुश्ती
D) भोरोत्तोलन

View Answer