हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल किस जिले में अवस्थित है?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) भिवानी
D) बहाहुरगढ़
Answer : C
Description :
हरियाणा का प्राचीन स्थल मीताथल भिवानी जिले में स्थित है। यहाँ पर पुरातत्व विभाग के निर्देशक डॉक्टर प्रोफेसर मनमोहन कुमार के नेतृत्व में खुदाई करवाई गई जिसमें मिताथल में करीब 4 हजार वर्ष पुरानी सभ्यता का एक मकान मिला है। यह पुरातत्व विभाग की अब तक की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है।
Related Questions - 1
नगरपालिका समिति के गठन हेतु आवश्यक हैः
A) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 20,000 से अधिक नहीं है।
B) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 30,000 से अधिक नहीं है।
C) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 40,000 से अधिक नहीं है।
D) वैसे नगर जिनकी जनसंख्या 50,000 से अधिक नहीं है।
Related Questions - 2
वर्ष 2017 में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महँगाई दर कितने प्रतिशत है?
A) 1.28%
B) 2.8%
C) 1.25%
D) 3.2%
Related Questions - 3
किस योजना का अर्थ-पानी को निचले स्तर से ऊपर और शुष्क ढलानों पर चढ़ाना है?
A) सेवानी योजना
B) जुई योजना
C) लिफ्ट सिंचाई योजना
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
हरियाणा राज्य में एलईडी लाइट्स, पाइप फिटिंग्स व प्री फ्रैब्रिकेटेड स्टील स्ट्रक्चर्स पर कर की दर को 12.5% से घटाकर कितने प्रतिशत किया गया है?
A) 6%
B) 8%
C) 5%
D) 9%
Related Questions - 5
कुरुक्षेत्र रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पेहोवा मार्ग पर निम्नलिखित में से कौन-सा पर्यटक स्थल स्थित है?
A) ज्योतिसर
B) कर्णझील
C) ब्लूजे
D) ऑसिस