मध्यम मृदा को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Answer : B
Description :
मध्यम मृदा को तीन भागों में बाँटा गया हैः
1. मोटी दोमट मृदा (Coarse Loam)
2. हल्की दोमट मृदा (Light Loam)
3. दोमट मृदा (Loam Soil)
(1) मोटे कणों की दोमट मृदा गुड़गाँव जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर एवं झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है।
(2) हल्की दोमट मृदा – यह प्रमुख रुप से दक्षिणी-पश्चिमी अम्बाला तथा नारायणगढ़ तहसील के दक्षिणी भाग में पाई जाती है। इसके अतिरिक्त यह गुड़गाँव के उत्तरी भाग में, नूँह के उत्तर-पश्चिमी भाग में एवं रेवाड़ी में भी पाई जाती है।
(3) दोमट मृदा – यह गहरी, सुप्रवाहित और उपजाऊ मृदा है। यह जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत आदि जिलों में पाई जाती है। यह समस्त व्यवसायिक कृषि फसलों के लिए उपयोगी है।
Related Questions - 1
हरियाणा में नई औद्योगिक नीति कब घोषित की गई?
A) 6 जून, 2005
B) 8 जून, 2005
C) 6 जून, 2003
D) 8 जून, 2003
Related Questions - 2
निम्न में से कौन-सा आभूषण गले में पहना जाता है?
A) बूजनी
B) डांडें
C) मोहनमाला
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
नारनौल के समीप नसीबपुर नामक गाँव में लड़े गए (स्वाधीनता-संग्राम के) युद्ध में अग्रेजों ने किस तीन शक्तियों को नष्ट किया था?
A) रेवाड़ी, झज्जर और जोधपुर
B) गुड़गाँव, रेवाड़ी और जोधपुर
C) जीन्द, जगाधरी और पेहोवा
D) पानीपत, झज्जर और तावडू
Related Questions - 4
‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?
A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. कोहिनूर अखबार | (i) दीनदयाल शर्मा |
| B. भारत प्रताप | (ii) विशम्भर दयाल शर्मा |
| C. मथुरा अखबार | (iii) दीनदयाल शर्मा |
| D. हरियाणा में आर्य समाज का प्रभाव | (iv) लाला लाजपत राय |
कूटः A B C D
A) (i) (iv) (iii) (ii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (ii) (iv) (iii) (i)
D) (iv) (iii) (ii) (i)