मध्यम मृदा को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Answer : B
Description :
मध्यम मृदा को तीन भागों में बाँटा गया हैः
1. मोटी दोमट मृदा (Coarse Loam)
2. हल्की दोमट मृदा (Light Loam)
3. दोमट मृदा (Loam Soil)
(1) मोटे कणों की दोमट मृदा गुड़गाँव जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर एवं झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है।
(2) हल्की दोमट मृदा – यह प्रमुख रुप से दक्षिणी-पश्चिमी अम्बाला तथा नारायणगढ़ तहसील के दक्षिणी भाग में पाई जाती है। इसके अतिरिक्त यह गुड़गाँव के उत्तरी भाग में, नूँह के उत्तर-पश्चिमी भाग में एवं रेवाड़ी में भी पाई जाती है।
(3) दोमट मृदा – यह गहरी, सुप्रवाहित और उपजाऊ मृदा है। यह जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत आदि जिलों में पाई जाती है। यह समस्त व्यवसायिक कृषि फसलों के लिए उपयोगी है।
Related Questions - 1
पंडित नेकीराम शर्मा ने वर्ष 1917 में रोहतक जिले में किस आंदोलन का नेतृत्व किया था?
A) स्वदेशी आंदोलन
B) असहयोग आंदोलन
C) होमरुल आंदोलन
D) सविनय अवज्ञा आंदोलन
Related Questions - 2
काला तीतर (अबू शहर) पर्यटक स्थल किस जिले में स्थित है?
A) अम्बाला
B) सिरसा
C) कैथल
D) कुरुक्षेत्र
Related Questions - 3
कुरु के बाद किस सोलहवें शासक ने धीवरकन्या से विवाह किया?
A) परीक्षित प्रथम
B) सुरथ
C) विदुरथ
D) शान्तनु
Related Questions - 4
‘अकायदे-अजीम’ नामक हरयाणवी गद्य पुस्तक किसने लिखी?
A) शाह गुलाम जीलानी
B) शाह मुहम्मद
C) शेख जमाल
D) ताराचन्द
Related Questions - 5
हरियाणा में नीलोखेड़ी के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस स्थान पर पॉल्ट्री का प्रशिक्षण दिया जाता है?
A) अम्बाला
B) करनाल
C) हिसार
D) कैथल