मध्यम मृदा को कितने भागों में बाँटा गया है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Answer : B
Description :
मध्यम मृदा को तीन भागों में बाँटा गया हैः
1. मोटी दोमट मृदा (Coarse Loam)
2. हल्की दोमट मृदा (Light Loam)
3. दोमट मृदा (Loam Soil)
(1) मोटे कणों की दोमट मृदा गुड़गाँव जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर एवं झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है।
(2) हल्की दोमट मृदा – यह प्रमुख रुप से दक्षिणी-पश्चिमी अम्बाला तथा नारायणगढ़ तहसील के दक्षिणी भाग में पाई जाती है। इसके अतिरिक्त यह गुड़गाँव के उत्तरी भाग में, नूँह के उत्तर-पश्चिमी भाग में एवं रेवाड़ी में भी पाई जाती है।
(3) दोमट मृदा – यह गहरी, सुप्रवाहित और उपजाऊ मृदा है। यह जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत आदि जिलों में पाई जाती है। यह समस्त व्यवसायिक कृषि फसलों के लिए उपयोगी है।
Related Questions - 1
किस मुगल शासक के समय सतनामी विद्रोह का दमन किया गया?
A) अकबर
B) हुमायूँ
C) जहाँगीर
D) औरंगजेब
Related Questions - 2
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहली बार जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में किसने स्वर्ण पदक दिलाया?
A) दविंदर सिंह कंग
B) देवेन्द्र झाझड़िया
C) नीरज चोपड़ा
D) दीपा मलिक
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्न में से कौन-सा गलत है?
A) हरियाणा में मूर्तिकला की दृष्टि से सर्वाधिक व्यवस्थित काल गुप्तकाल है।
B) हरियाणा से प्राप्त सबसे पुरानी मूर्ति यक्ष और यक्षिणियों की हैं।
C) यक्ष-यक्षिणी की ये मूर्तियाँ मंदिरों के पास रखी जाती थी।
D) ये मूर्तियाँ अपने आराधकों की रक्षा करती थी।
Related Questions - 5
निम्नलिखित को सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. कनूवा का मेला | (i) फरीदाबाद |
B. भक्त पूरणमल का मेला | (ii) गुड़गाँव |
C. सच्चा सौदा मेला | (iii) जींद |
D. छड़ियों का मेला | (iv) करनाल |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)