Question :

मध्यम मृदा को कितने भागों में बाँटा गया है?


A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच

Answer : B

Description :


मध्यम मृदा को तीन भागों में बाँटा गया हैः

 

1. मोटी दोमट मृदा (Coarse Loam)

2. हल्की दोमट मृदा (Light Loam)

3. दोमट मृदा (Loam Soil)

 

(1) मोटे कणों की दोमट मृदा गुड़गाँव जिले के मध्य नूँह, पश्चिमी फिरोजपुर एवं झिरका के क्षेत्रों में पाई जाती है।

(2) हल्की दोमट मृदा – यह प्रमुख रुप से दक्षिणी-पश्चिमी अम्बाला तथा नारायणगढ़ तहसील के दक्षिणी भाग में पाई जाती है। इसके अतिरिक्त यह गुड़गाँव के उत्तरी भाग में, नूँह के उत्तर-पश्चिमी भाग में एवं रेवाड़ी में भी पाई जाती है।

(3) दोमट मृदा – यह गहरी, सुप्रवाहित और उपजाऊ मृदा है। यह जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत आदि जिलों में पाई जाती है। यह समस्त व्यवसायिक कृषि फसलों के लिए उपयोगी है।


Related Questions - 1


21वें राष्ट्रमंडल खेल में किस खिलाड़ी ने कुश्ती (महिला 76 किलो वर्ग) में कांस्य़ पदक जीता है?


A) साक्षा मलिक
B) किरण गोदारा बिश्नोई
C) विनेश फोगाट
D) बबीता फोगाट

View Answer

Related Questions - 2


कौन-सा ग्रंथ नाथ सम्प्रदाय से संबंधित है?


A) श्रीनाथ अष्टक
B) षट्चक्र निर्णय
C) अष्टा जोग
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?


A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005

View Answer

Related Questions - 4


‘महाभारत’ की रचना महर्षि वेदव्यास ने कहाँ की?


A) सरस्वाती नदी के किनारे
B) बाणगंगा नदी के किनारे
C) सरयू नदी के किनारे
D) गंगा नदी के किनारे

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का क्षेत्रफल कितना है?


A) 41211 वर्ग किमी.
B) 44212 वर्ग किमी.
C) 41222 वर्ग किमी.
D) 44121 वर्ग किमी.

View Answer