Question :

सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?


A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सूरजकुण्ड का निर्माण सूर्य की आकृति में किया गया है। इस कुण्ड का निर्माण दिल्ली के तोमर वंशी नरेश अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सैरगाह के रुप में किया था। यहाँ प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसकी परंपरा सन् 1987 से आरम्भ की गई है। इस मेले में फोकस राज्य तथा अन्य राज्यों की विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाता है ताकि लोककलाओं को उपयुक्त संरक्षण एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जा सके।


Related Questions - 1


प्लास्टिक उद्योग के लिए कौन-सा नगर प्रसिद्ध है?


A) अम्बाला
B) रेवाड़ी
C) फरीदाबाद
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सत्य हैं?


A) हरियाणा के पहले हिन्दी समाजार-पत्र के प्रथम सम्पादक एवं पत्रकार नेकीराम शर्मा ने 1985 में ‘जैन प्रकाश’ प्रकाशित किया।
B) ‘ज्योतिष’ समाचार-पत्र पण्डित प्रह्राद शर्मा द्वारा वर्ष 1928 में निकाला गया।
C) ‘चेतना’ मासिक पत्र का सम्पादन प्याले – लाल ने किया।
D) ‘सेवक’ नामक समाचार-पत्र कन्हैया – लाल ने निकाला

View Answer

Related Questions - 3


कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?


A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer

Related Questions - 4


नारनौल, पानीपत, अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?


A) कैथल
B) थानेसर
C) करनाल
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में कौन-सी हरियाणा की प्रमुख फसल नहीं है?


A) गेहूँ
B) चावल
C) चाय
D) मक्का

View Answer