सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?
A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सूरजकुण्ड का निर्माण सूर्य की आकृति में किया गया है। इस कुण्ड का निर्माण दिल्ली के तोमर वंशी नरेश अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सैरगाह के रुप में किया था। यहाँ प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसकी परंपरा सन् 1987 से आरम्भ की गई है। इस मेले में फोकस राज्य तथा अन्य राज्यों की विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाता है ताकि लोककलाओं को उपयुक्त संरक्षण एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जा सके।
Related Questions - 1
निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?
A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. मैडिसिटी | (i) यमुनानगर |
B. पेपर सिटी | (ii) गुड़गाँव |
C. शुगर सिटी | (iii) पलवल |
D. अप्रैटस सिटी | (iv) अम्बाला |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (i) (ii) (iii) (iv)
C) (iii) (iv) (ii) (i)
D) (iii) (iv) (i) (ii)
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. हरियाणी केसरी | (i) वर्ष 1985 |
B. दैनिक हरिभूमि | (ii) वर्ष 1989 |
C. जाट समाचार | (iii) वर्ष 1996 |
D. जैन प्रकाश | (iv) वर्ष 1958 |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (ii) (iii) (iv) (i)
Related Questions - 4
सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर स्थित मोतीलाल नेहरु खेलकूद स्कूल में स्थित कमला नेहरु नामक स्कूल की स्थापना कब की गई थी?
A) वर्ष 1970 में
B) वर्ष 1974 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1986 में
Related Questions - 5
हरियाणा के हिसार जिले के अग्रोहा एवं बरवाला से प्राप्त सिक्कों से हरियाणा के किस गणराज्य के सम्बन्ध में जानकारी मिलती है?
A) यौधेय गणराज्य
B) अग्र गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) इनमें से कोई नहीं