Question :

सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?


A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सूरजकुण्ड का निर्माण सूर्य की आकृति में किया गया है। इस कुण्ड का निर्माण दिल्ली के तोमर वंशी नरेश अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सैरगाह के रुप में किया था। यहाँ प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसकी परंपरा सन् 1987 से आरम्भ की गई है। इस मेले में फोकस राज्य तथा अन्य राज्यों की विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाता है ताकि लोककलाओं को उपयुक्त संरक्षण एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जा सके।


Related Questions - 1


बाबा कमली वाले का डेरा कहाँ और किसके द्वारा स्थापित किया गया?


A) कुरुक्षेत्र, स्वामी सहजानंद
B) अम्बाला, स्वामी अग्निवेश
C) जींद, स्वामी योगेशानंद
D) कुरेक्षेत्र, स्वामी विशुद्धनन्द

View Answer

Related Questions - 2


व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?


A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 3


झज्जर में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई है?


A) इंदिरा गाँधी परियोजना
B) भिवानी परियोजना
C) हिसार परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


किसानों को लकड़ी का कितना समर्थन मूल्य दिलवाने में हरियाणा वन विकास निगम महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है?


A) न्यूनतम
B) सामान्य
C) अधिकतम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer