Question :

सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?


A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सूरजकुण्ड का निर्माण सूर्य की आकृति में किया गया है। इस कुण्ड का निर्माण दिल्ली के तोमर वंशी नरेश अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सैरगाह के रुप में किया था। यहाँ प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसकी परंपरा सन् 1987 से आरम्भ की गई है। इस मेले में फोकस राज्य तथा अन्य राज्यों की विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाता है ताकि लोककलाओं को उपयुक्त संरक्षण एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जा सके।


Related Questions - 1


‘शर्यणावत’ किस जिले का प्राचीन नाम था?


A) यमुनानगर
B) रोहतक
C) कुरुक्षेत्र
D) जींद

View Answer

Related Questions - 2


सन् 1354 में किस प्रसिद्ध मध्यकालीन शासक ने हिसार की एक दुर्ग के रुप में स्थापना की थी?


A) मुहम्मद तुगलक
B) बलबन
C) फिरोज तुगलक
D) अलाउद्दीन खिलजी

View Answer

Related Questions - 3


साक्षी मलिक ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों मे कांस्य पदक जीता है। वे हरियाणा के किस जिले में संबंधित हैं?


A) पंचकुला
B) गुड़गाँव
C) रोहतक
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा लोक सम्पर्क विभाग की ओर से कौन-सी पत्रिका प्रकाशित होती है?


A) हरियाणा खेती
B) हरियाणा संवाद
C) हरियाणा दर्शन
D) हरित हरियाणा

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के अहीरवाला क्षेत्र में सिंचाई सुविधा के अंतर्गत निम्न में से कौन-सी सिंचाई स्कीम प्रारम्भ की गई है?


A) रेवाड़ी लिफ्ट सिंचाई स्कीम
B) हथनीकुण्ड लिफ्ट सिंचाई स्कीम
C) मेवात उत्थापक सिंचाई स्कीम
D) भाखड़ा नहर सिंचाई स्कीम

View Answer