Question :
A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?
A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : C
Description :
सूरजकुण्ड का निर्माण सूर्य की आकृति में किया गया है। इस कुण्ड का निर्माण दिल्ली के तोमर वंशी नरेश अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सैरगाह के रुप में किया था। यहाँ प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसकी परंपरा सन् 1987 से आरम्भ की गई है। इस मेले में फोकस राज्य तथा अन्य राज्यों की विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाता है ताकि लोककलाओं को उपयुक्त संरक्षण एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जा सके।
Related Questions - 1
हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की स्थापना कब हुई थी?
A) वर्ष 1969
B) वर्ष 1970
C) वर्ष 1965
D) वर्ष 1968
Related Questions - 2
राज्य में रत्न एवं आभूषण पार्क कहाँ विकसित किया जा रहा है?
A) गढ़ी हरसरु
B) सुल्तानपुर
C) ब्रहादरगत
D) फर्रुखनगर
Related Questions - 3
असहयोग आंदोलन के समय हरियाणा में कौन-सा लॉ लागू किया गया था?
A) मार्शल-लॉ
B) कार्बन-लॉ
C) ये दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
आकाशवाणी हिसार की स्थापना कब हुई?
A) 1 मई, 1980
B) 15 अगस्त, 1990
C) 26 जनवरी, 1999
D) 7 मार्च, 2001
Related Questions - 5
दिल्ली संग्रहालय हरियाणा के अनुसार ‘धरती पर स्वर्ग’ की तिथि थी।
A) 1126 ई.
B) 1328 ई.
C) 1500 ई.
D) 1750 ई.