Question :

सूरजकुण्ड किस आकार का बना हुआ है?


A) चन्द्रमा
B) तारे
C) सूर्य
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : C

Description :


सूरजकुण्ड का निर्माण सूर्य की आकृति में किया गया है। इस कुण्ड का निर्माण दिल्ली के तोमर वंशी नरेश अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सैरगाह के रुप में किया था। यहाँ प्रतिवर्ष मेले का आयोजन किया जाता है जिसकी परंपरा सन् 1987 से आरम्भ की गई है। इस मेले में फोकस राज्य तथा अन्य राज्यों की विभिन्न कलाकृतियों का प्रदर्शन किया जाता है ताकि लोककलाओं को उपयुक्त संरक्षण एवं प्रोत्साहन प्रदान किया जा सके।


Related Questions - 1


राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशालाओं में कितने वर्ष से कम उम्र के अध्यापकों को नियुक्त नहीं करने का निर्णय लिया गया।


A) 50 वर्ष से कम
B) 40 वर्ष से कम
C) 45 वर्ष से कम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘अमानत एक शहीद की’ के उपन्याकार का क्या नाम है?


A) मोहन चोपड़ा
B) कृषण बाछल
C) मधुकान्त
D) उर्मि कृष्ण

View Answer

Related Questions - 3


हेमचन्द्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली कौन-सी है?


A) रेवाड़ी
B) नारनौल
C) ज्योतिसर
D) गोहाना

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?


A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer