Question :

निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?


A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य

Answer : D

Description :


हरियाणा के यौधेय गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व से मिलता है। यौधेय गणराज्य आज के झेलम और सिंधु नदी एवं गंगा नदी के बीच विस्तृत था। इसका उल्लेख पाणिनी के अष्टाध्यायी में मिलता है। यौधेयों को महाभारत में युधिष्ठिर का वंशज बतलाया गया है। रुद्रदामन के जूनागढ़ अभिलेख में यौधेयों को वीर योद्धा के रुप में उल्लेखित किया गया है।


Related Questions - 1


वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?


A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़

View Answer

Related Questions - 2


वर्तमान में हरियाणा प्रदेश में कितने वीर्य बैंक केन्द्र स्थापित है?


A) 10
B) 8
C) 12
D) 7

View Answer

Related Questions - 3


‘हरियाणा हरिकेन’ के नाम से कौन जाने जाते है?


A) कपिल देव
B) बिजेन्द्र सिंह
C) सुशील कुमार
D) सायना नेहवाल

View Answer

Related Questions - 4


ग्रीष्मकाल में हरियाणा का औसत तापमान रहता है।


A) 30ᵒC
B) 35ᵒC
C) 40ᵒC
D) 25ᵒC

View Answer

Related Questions - 5


1955 में भारत सरकार द्वारा गठित राज्य पुनर्गठन आयोग ने किन दो स्थानों को हरियाणा क्षेत्र में शामिल करने की सिफारिश की थी?


A) महेन्द्रगढ़ एवं जीन्द
B) पटियाला एवं हिसार
C) पानीपत एवं कैथल
D) रोहतक एवं गुडगाँव

View Answer