Question :

निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?


A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य

Answer : D

Description :


हरियाणा के यौधेय गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व से मिलता है। यौधेय गणराज्य आज के झेलम और सिंधु नदी एवं गंगा नदी के बीच विस्तृत था। इसका उल्लेख पाणिनी के अष्टाध्यायी में मिलता है। यौधेयों को महाभारत में युधिष्ठिर का वंशज बतलाया गया है। रुद्रदामन के जूनागढ़ अभिलेख में यौधेयों को वीर योद्धा के रुप में उल्लेखित किया गया है।


Related Questions - 1


जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में बॉक्सिंग (पुरुषों के 75 किलो) में स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया?


A) विकास कृष्ण
B) विजेन्द्र कुमार
C) जितेन्द्र कुमार
D) गौरव सोलंकी

View Answer

Related Questions - 3


प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?


A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढ़ालने के साँचे मिले हैं?


A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

View Answer