Question :

निम्न में से हरियाणा के किस गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व में मिलता है?


A) अग्र गणराज्य
B) कुणिन्द गणराज्य
C) अर्जुनायन गणराज्य
D) यौधेय गणराज्य

Answer : D

Description :


हरियाणा के यौधेय गणराज्य का उल्लेख महाभारत के द्रोण पर्व से मिलता है। यौधेय गणराज्य आज के झेलम और सिंधु नदी एवं गंगा नदी के बीच विस्तृत था। इसका उल्लेख पाणिनी के अष्टाध्यायी में मिलता है। यौधेयों को महाभारत में युधिष्ठिर का वंशज बतलाया गया है। रुद्रदामन के जूनागढ़ अभिलेख में यौधेयों को वीर योद्धा के रुप में उल्लेखित किया गया है।


Related Questions - 1


नारनौल, पानीपत, अम्बाला के अतिरिक्त सूफी संतों ने हरियाणा के किस नगर को सूफी विचारधारा का इस्लाम प्रचार केन्द्र बनाया?


A) कैथल
B) थानेसर
C) करनाल
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. भीम पुरस्कार  (i) हिन्दी साहित्य
 B. महर्षि वेदव्यास पुरस्कार  (ii) उर्दू पुरस्कार
 C. हाली पुरस्कार  (iii) कविता  लेखन
 D. सूर सम्मान  (iv) खेल क्षेत्र में

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (iv) (i) (ii) (iii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य मे कितने असैनिक हवाई अड्डे हैं?


A) 8
B) 7
C) 6
D) 14

View Answer

Related Questions - 4


मध्यम मृदा के सम्बन्ध में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) इस मृदा में भारती दोमट, हल्की दोमट एवं सामान्य दोमट मृदाएँ सम्मिलित हैं?

(ii) हल्की दोमट मृदा गुड़ गुड़गाँव के उत्तरी भाग में पाई जाती हैं।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं।


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 5


पंजाब उच्च न्यायालय के न्यायाधीश नियुक्त किए जाने वाले प्रथम भारतीय थे।


A) सर शादीलाल
B) लाला श्यामलाल एडवोकेट
C) बलदेव सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer