Question :

निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढ़ालने के साँचे मिले हैं?


A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Answer : C

Description :


खोखराकोट और औरंगाबाद (हरियाणा) दोनों स्थानों की खुदाई से सिक्के ढ़ालने के साँचे प्राप्त हुए हैं। इससे यह जानकारी होती है कि इन स्थानों पर हड़प्पा कालीन उद्योग धंधा रहा होगा। यानी ये हड़प्पा कालीन औद्योगिक नगर होंगे।


Related Questions - 1


निम्न में से हरियाणा का कौन-सा क्षेत्र राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में स्थित नहीं है?


A) बहादुरगढ़
B) सोनीपत
C) पानीपत
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


कोयल नामक पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) पंचकूला
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस जिले का मुख्यालय ‘नूँह’ है?


A) यमुनानगर
B) पलवल
C) पंचकूला
D) मेवात

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

View Answer

Related Questions - 5


तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

View Answer