Question :
A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
निम्न में से किस स्थान से सिक्के ढ़ालने के साँचे मिले हैं?
A) खोखराकोट
B) औरंगाबाद
C) (1) और (2) दोनों
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Answer : C
Description :
खोखराकोट और औरंगाबाद (हरियाणा) दोनों स्थानों की खुदाई से सिक्के ढ़ालने के साँचे प्राप्त हुए हैं। इससे यह जानकारी होती है कि इन स्थानों पर हड़प्पा कालीन उद्योग धंधा रहा होगा। यानी ये हड़प्पा कालीन औद्योगिक नगर होंगे।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) हरियाणा के गठन के समय राज्य में सड़कों की कुल लम्बाई 8,137 किमी. थी।
(ii) वर्तमान समय में यह लम्बाई 25 हजार किमी. से अधिक है।
उक्त कथनों में कौन-कौन से कथन सत्य है।
A) कथन (i) सत्य है।
B) कथन (i) एवं (ii) सत्य है।
C) कथन (ii) सत्य है।
D) कोई भी सत्य नहीं है।
Related Questions - 2
डॉ. ब्लादिमीर कोपेन के अनुसार, हरियाणा में मुख्य रुप से कितने प्रकार की जलवायु पाई जाती है?
A) दो
B) तीन
C) चार
D) पाँच
Related Questions - 3
शेख अनामउल्ला की मजार कहाँ पर स्थित है?
A) गोहना
B) फतेहाबाद
C) पानीपत
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?
A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923
Related Questions - 5
हरियाणा डिस्टलरी की स्थापना कहाँ की गई है?
A) पानीपत
B) महेन्द्रगढ़
C) यमुनानगर
D) पंचकूला