Question :

रेड विशप पर्यटन स्थल कहाँ है?


A) सिरसा
B) पंचकूला
C) कैथल
D) हिसार

Answer : B

Description :


रेड विशप पर्यटन स्थल हरियाणा के पंचकूला में है। यहाँ देश-विदेश से आए पर्यटक आनन्द विभोर हो उठते हैं। हरियाणा में पर्यटन विभाग इसके प्रबंध को देखता है।


Related Questions - 1


निम्नलिखित कथनों पर विचार करें

 

(i) छैंसा नवोदय विद्यालय फरीदाबाद जिले में स्थित है।

(ii)  खुशाकोठी जीन्द जिले में स्थित है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


रानी सौद्राही किस रियासत से सम्बद्ध थी?


A) बलावली
B) कलसिया
C) जींद
D) रानिया

View Answer

Related Questions - 3


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


शीशमहल एवं जलमहल किस स्थान पर स्थित है?


A) पिंजौर
B) नन्दीग्राम
C) नारनौल
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-

 

(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।

(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer