Question :

रेड विशप पर्यटन स्थल कहाँ है?


A) सिरसा
B) पंचकूला
C) कैथल
D) हिसार

Answer : B

Description :


रेड विशप पर्यटन स्थल हरियाणा के पंचकूला में है। यहाँ देश-विदेश से आए पर्यटक आनन्द विभोर हो उठते हैं। हरियाणा में पर्यटन विभाग इसके प्रबंध को देखता है।


Related Questions - 1


निम्न में से राज्य सरकार के द्वारा विद्युत सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों के लिए सत्य है।

 

(i) हल ही में हरियाणा सरकार सीवरों से बहने वाले गंदे पानी से बिजली बनाने की तकनीकी पर काम करेगा।
(ii)  इस प्रक्रिया की तकनीकी को कजाकिस्तान से लिया गया है।


A) कथन (i) सत्य है
B) कथन (ii) सत्य है
C) (i) व (ii) दोनों सत्य है
D) न तो (i) न तो (ii)

View Answer

Related Questions - 2


कुरुक्षेत्र जिले का सबसे पुरानी नगरपालिका का नाम बताइए जिसकी स्थापना 1867 में की गई थी?


A) लाड़वा
B) शाहबाद
C) यमुनानगर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस केन्द्र शासित प्रदेश का लिंगानुपात हरियाणा से कम है?


A) दमन एवं दीव
B) दादरा एवं नगर हवेली
C) चण्डीगढ़
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 4


सोनीपत की सीमा पुनिया ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में किस खेल में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) बॉक्सिंग
B) कुश्ती
C) एथलेटिक्स
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान से यौधेय गणराज्य की मुहरें प्राप्त हुई?


A) मीताथल (भिवानी क्षेत्र)
B) कुनाल (हिसार)
C) नौरंगाबाद (भिवानी)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer