Question :
A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग
Answer : D
कर्नल एम एल भार्गव के अनुसार, हरियाणा के किस भाग को समुद्र छूता था?
A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग
Answer : D
Description :
कर्नल एम.एल. भार्गव के मत के अनुसार हरियाणा के दक्षिणी भागों को समुद्र छुता रहा था। इसके दक्षिणी भाग में नारनौल, झारली, गुड़गाँव एवं रेवाड़ी आदि कस्बे एवं नगर आते हैं। इनके अनुसार प्रायद्वीपीय भारत, गुजरात एवं राजस्थान का निर्माण बहुत बाद में हुआ।
Related Questions - 1
निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?
A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी
Related Questions - 2
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. किलाई का शिवरात्रि मेला | (i) सितम्बर-अक्टूबर |
B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला | (ii) फरवरी-मार्च |
C. बादली का गोगा नवमी मेला | (iii) मार्च-अप्रैल |
D. बेरी का भीमेश्वरी मेला | (iv) अगस्त-सितम्बर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)
Related Questions - 3
सूरजकुण्ड का निर्माण किसने करवाया था?
A) अनंगापाल प्रथम
B) अनंगपाल द्वितीय
C) महिपाल
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
भू-वेत्ताओं के अनुसार मृदा की 1 सेमी, परत के निर्माण में कितना समय लगता है?
A) 1 लाख वर्ष
B) 1.5 लाख वर्ष
C) 2 लाख वर्ष
D) 3 लाख वर्ष
Related Questions - 5
निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है?
A) रानिया का विद्रोह – जाबित खाँ
B) बलावली का विद्रोह – गुलाब सिंह
C) कैथल का विद्रोह – प्रताप सिंह
D) लाड़वा का विद्रोह – अजीत सिंह