कर्नल एम एल भार्गव के अनुसार, हरियाणा के किस भाग को समुद्र छूता था?
A) पूर्वी भाग
B) पश्चिमी भाग
C) उत्तरी भाग
D) दक्षिणी भाग
Answer : D
Description :
कर्नल एम.एल. भार्गव के मत के अनुसार हरियाणा के दक्षिणी भागों को समुद्र छुता रहा था। इसके दक्षिणी भाग में नारनौल, झारली, गुड़गाँव एवं रेवाड़ी आदि कस्बे एवं नगर आते हैं। इनके अनुसार प्रायद्वीपीय भारत, गुजरात एवं राजस्थान का निर्माण बहुत बाद में हुआ।
Related Questions - 1
‘राम-माला’ तथा ’दाहिने हाथ का शंख’ नामक हरियाणवी भाषा की कृतियाँ किस साहित्यकार की हैं ?
A) संत हरदेदास
B) सैयद गुलाम हुसैन शाह
C) अलीबक्श
D) सादुल्ला
Related Questions - 2
Related Questions - 3
वर्ष 2017 में हरियाणा राज्य में सर्वाधिक वनावरण वाला जिला हैः
A) पंचकूला
B) गुड़गाँव
C) फरीदाबाद
D) यमुनानगर
Related Questions - 4
राज्य के ‘श्रेष्य महिला रचनाकार सम्मान’ की पुरस्कार राशि कितनी है?
A) 1 लाख
B) 5 लाख
C) 2.50 लाख
D) 50 लाख
Related Questions - 5
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं