Question :
A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?
A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य का गठन वर्ष 1966 में हुआ। इस राज्य की भूमि बहुत उपजाऊ है। मुख्यतः इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है। परन्तु भूगोलविदों ने इसे छः भागों में बाँटा है। हरियाणा राज्य का उत्तर से दक्षिण हिस्सा ढलान वाला है तथा दक्षिण-पश्चिम हिस्सा शुष्क एवं रेतीला जिसमें हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी आदि जिले आते हैं।
Related Questions - 1
सुमेलित कीजिए
सूची-। | सूची-।। |
A. अति सघन वन | (i) 1,106 वर्ग किमी. |
B. मध्यम सघन वन | (ii) 453 वर्ग किमी. |
C. खुला वन | (iii) 27 वर्ग किमी. |
कूटः A B C
A) (i) (ii) (iii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (ii) (i)
Related Questions - 2
1526 ई. में हरियाणा में किस स्थान पर बाबर और इब्राहिम लोदी के बीच प्रसिद्ध युद्ध हुआ था?
A) पानीपत
B) कुरुक्षेत्र
C) तावडू
D) जींद
Related Questions - 3
महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?
A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी
Related Questions - 4
आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?
A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव