हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?
A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य का गठन वर्ष 1966 में हुआ। इस राज्य की भूमि बहुत उपजाऊ है। मुख्यतः इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है। परन्तु भूगोलविदों ने इसे छः भागों में बाँटा है। हरियाणा राज्य का उत्तर से दक्षिण हिस्सा ढलान वाला है तथा दक्षिण-पश्चिम हिस्सा शुष्क एवं रेतीला जिसमें हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी आदि जिले आते हैं।
Related Questions - 1
अहमदशाह अब्दाली ने अपने देश लौटते समय हरियाणा का उत्तरी भाग (अम्बाला, जींद, कुरुक्षेत्र, करनाल जिला) किसको सौंप दिया?
A) मुगलों को
B) सिक्खों को
C) सरहिन्द के गवर्नर जैन खाँ को
D) दुर्रानी के गवर्नर गेन खाँ को
Related Questions - 2
1822 ई. में फतेहसिंह की मृत्यु के बाद उसका उत्तराधिकारी कौन बना?
A) संगतसिंह
B) गुलाबसिंह
C) भागसिंह
D) प्रताप सिंह
Related Questions - 3
बाबा शमकशाह का मेला कब और कहाँ आयोजित होता है?
A) सोनीपत, श्रावस में
B) सोनीपत, फाल्गुन में
C) सिरसा, चैत्र में
D) यमुनानगर, बैशाख में
Related Questions - 4
राज्य के चार सबसे कम लिंगानुपात वाले जिलों को क्रम से लगाएँ।
A) गुड़गाँव, सोनीपत, रोहतक, पानीपत
B) पानीपत, रेवाड़ी, हिसार, गुड़गाँव
C) गुड़गाँव, पानीपत, हिसार, मेवात
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Related Questions - 5
फरीदाबाद (हरियाणा) के 21 वर्षीय खिलाड़ी गौरव सोलंकी ने राष्ट्रमंडल खेल 2018 में किस खेल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है?
A) कुश्ती
B) जेवलिन थ्रो
C) डिस्कस थ्रो
D) बॉक्सिंग