Question :

हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?


A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : A

Description :


हरियाणा राज्य का गठन वर्ष 1966 में हुआ। इस राज्य की भूमि बहुत उपजाऊ है। मुख्यतः इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है। परन्तु भूगोलविदों ने इसे छः भागों में बाँटा है। हरियाणा राज्य का उत्तर से दक्षिण हिस्सा ढलान वाला है तथा दक्षिण-पश्चिम हिस्सा शुष्क एवं रेतीला जिसमें हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी आदि जिले आते हैं।


Related Questions - 1


पिपली नगर के मुख्य केन्द्र तथा कुरुक्षेत्र जाने वाले मार्ग पर कौन-सा पर्यटक स्थल है?


A) दमदमा छील
B) ऑसिस
C) किंग फिशर
D) पैराकीट

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा की कौन-सी लोक सभा सीट सामान्य वर्ग में आती है?


A) अम्बाला
B) सिरसा
C) महेन्द्रगढ़
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


पटौदी के निकट कौन-सी नदी साहिबी नदी में मिल जाती है?


A) कृष्णावती
B) दोहन
C) इन्दौरी
D) मारकण्डा

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में सर्वाधिक गर्म महीने होते हैं


A) अप्रैल-मई
B) मई-जून
C) जून-जुलाई
D) जुलाई-अगस्त

View Answer

Related Questions - 5


निम्नलिखित में से किस प्रमुख आदिकवि को हरियाणा का मान जाता है?


A) गोस्वामी तुलसीदास
B) कबीरदास
C) कवि चन्दरबरदाई
D) रहीम दास

View Answer