Question :
A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?
A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य का गठन वर्ष 1966 में हुआ। इस राज्य की भूमि बहुत उपजाऊ है। मुख्यतः इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है। परन्तु भूगोलविदों ने इसे छः भागों में बाँटा है। हरियाणा राज्य का उत्तर से दक्षिण हिस्सा ढलान वाला है तथा दक्षिण-पश्चिम हिस्सा शुष्क एवं रेतीला जिसमें हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी आदि जिले आते हैं।
Related Questions - 1
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Related Questions - 2
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. सामान्यतः भारी मृदा | (i) बालू की प्रधानता |
| B. बहुत भारी मृदा | (ii) सुप्रवाहित एवं उपजाऊ |
| C. मध्यम मृदा | (iii) चीकायुक्त सिल्ट |
| D. हल्की मृदा | (iv) सिल्ट युक्त |
कूटः A B C D
A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (ii) (i) (iv)
C) (iv) (iii) (ii) (i)
D) (i) (iii) (iv) (ii)
Related Questions - 3
‘बूढ़िया का रंगमहल’ अवस्थित है।
A) अम्बाला में
B) यमुनानगर में
C) भिवानी में
D) रोहतक में
Related Questions - 4
आदिबद्री नारायण मंदिर किस नदी के उद्गम स्थान पर स्थित है?
A) सरस्वती
B) गंगा
C) सरयू
D) यमुना