हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी हरियाणा के कौन-से भाग के अंतर्गत आते हैं?
A) रेतीला भाग
B) कंटीला भाग
C) पथरीला भाग
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : A
Description :
हरियाणा राज्य का गठन वर्ष 1966 में हुआ। इस राज्य की भूमि बहुत उपजाऊ है। मुख्यतः इसे दो भागों में बाँटा जा सकता है। परन्तु भूगोलविदों ने इसे छः भागों में बाँटा है। हरियाणा राज्य का उत्तर से दक्षिण हिस्सा ढलान वाला है तथा दक्षिण-पश्चिम हिस्सा शुष्क एवं रेतीला जिसमें हिसार, सिरसा, महेन्द्रगढ़ एवं भिवानी आदि जिले आते हैं।
Related Questions - 1
विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति स्कीम के तहत मूल विज्ञान से बीएससी तथा एमएससी के विद्यार्थियों के लिए क्रमशः कितनी राशि प्रतिमाह दी जाती है?
A) ` 4,000 एवं ` 6,000
B) ` 6,000 एवं ` 8,000
C) ` 5,000 एवं ` 7,000
D) ` 3,000 एवं ` 5,000
Related Questions - 2
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्न कथनों पर विचार करें।
(i) 1991-2001 के मध्य के दशकीय वृद्धि दर 28.43% रही।
(ii) 2001-11 के मध्य राज्य की दशकीय वृद्धि दर में गत दशकीय वृद्धि दर की अपेक्षा 5.53% की कमी आई।
उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सही है/हैं?
A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii) दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 5
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी