Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. धर्मिक गीत  (i) तीज
 B. सावन गीत  (ii) आशीष
 C. जन्म गीत  (iii) माघ गीत

 

कूटः A      B      C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (iii) (i)
C) (i) (ii) (iii)
D) (iii) (ii) (i)

Answer : A

Description :


माद्य गीत एक धार्मिक गीत है तथा तीज एक सावन गीत है। आशीष एक जन्मगीत है जो बच्चे के जन्म के बाद गाया जाता है इस प्रकार ये तीनों हरियाणा के लोकगीत हैं। 


Related Questions - 1


दमयन्ती और ‘राजा भोज’ किसके स्वांग हैं?


A) गोवर्द्धन सारस्वत
B) पंडित लखीमचन्द्र
C) हरदेव
D) दीपचन्द

View Answer

Related Questions - 2


गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय हिसार में कब स्थापति किया गया?


A) वर्ष 1995
B) वर्ष 1975
C) वर्ष 1985
D) वर्ष 2005

View Answer

Related Questions - 3


सम्पूर्ण हरियाणा में मनरेगा का विस्तार किया गया है।


A) 1 जनवरी, 2008
B) 1 जुलाई, 2009
C) 1 जनवरी, 2010
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


किस काल की मूर्तियाँ पूरे हरियाणा से प्राप्त हुई हैं?


A) प्रतिहारों के काल की
B) चौहानों के काल की
C) हर्षकाल की
D) मध्यकाल की

View Answer