Question :

रेवाड़ी में किसकी छत्रछाया में चित्रकला को प्रोत्साहन मिला?


A) रावों की
B) परमारों की
C) राजपूतों की
D) यादवों की

Answer : A

Description :


रेवाड़ी हरियाणा का एक प्राचीन शहर है। महाभारत काल में राजा रेवत ने इसी नगर की स्थापना की थी। रेवाड़ी में रावों की छत्रछाया में चित्रकला को भरपूर प्रोत्साहन मिला था। इसकी दक्षिणी सीमाएँ राजस्थान राज्य से लगती हैं।


Related Questions - 1


निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?


A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?


A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का कौन-सा वीर सेनानी मेरठ क्रान्ति के समय मेरठ का नायब कोतवाल था?


A) राव तुलाराम
B) विक्रम सिंह
C) राव कृष्ण गोपाल
D) रामेश्वर दयाल

View Answer

Related Questions - 5


अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?


A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%

View Answer