Question :
A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं
Answer : B
Description :
दिल्ली के तोमर वंशी नरेस अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सूरजकुण्ड का निर्माण सैरगाह के रुप में किया था। सूरजकुण्ड में मेले लगने की परंपरा सन् 1987 में आरम्भ किया गया था। चयनित राज्य का विशिष्ट प्रदर्शन मेले का विशिष्ट आकर्षण रहता है जिसकी परंपरा का आरम्भ सन् 1989 में हुआ था।
Related Questions - 1
अम्बाला का प्राचीन नाम क्या था तथा इसकी स्थापना किसने की?
A) अम्ब वाला, अम्बा राजपूत
B) अम्ब वाला, पृथ्वीराज चौहान
C) अम्बपुरा, जगदीश शाह
D) अम्बपुरा, इब्राहिम लोदी
Related Questions - 2
भारतीय सैनिकों के लिए बनने वाले 75% कम्बल कहाँ तैयार किए जाते हैं?
A) पानीपत
B) सोनीपत
C) हिसार
D) रेवाड़ी
Related Questions - 3
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित जनवरी 2018 तक खुदरा मँहगाई दर कितनी रही?
A) 5.07%
B) 5.08%
C) 6%
D) 8%
Related Questions - 4
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. रमेशचन्द्र | (i) मेंहदी रचे हाथ |
B. अभिमन्यु अनन्त | (ii) लाल पसीना |
C. राजकुमार निजात | (iii) साए अपने-अपने |
D. मोहन चोपड़ा | (iv) टूटा हुआ आदमी |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (iv) (i) (ii) (iii)
Related Questions - 5
निम्न में से किस ग्रन्थ में ‘रोहतक’ का उल्लेख मिलता हैं?
A) दिव्यावदान
B) मज्झिमनिकाय
C) नकुल दिग्विजय
D) कथाकोश