Question :

सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


दिल्ली के तोमर वंशी नरेस अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सूरजकुण्ड का निर्माण सैरगाह के रुप में किया था। सूरजकुण्ड में मेले लगने की परंपरा सन् 1987 में आरम्भ किया गया था। चयनित राज्य का विशिष्ट प्रदर्शन मेले का विशिष्ट आकर्षण रहता है जिसकी परंपरा का आरम्भ सन् 1989 में हुआ था।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अचपल  (i) अम्बाला
 B. होद्दू खाँ  (ii) गुड़ियाणी (रेवाड़ी)
 C. कल्लन खाँ  (iii) ग्वालियर घराना
 D. जोहराबाई  (iv) दिल्ली दरबार

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (iii) (ii) (iv)
D) (iv) (i) (ii) (iii)

View Answer

Related Questions - 2


जींद, नरवाना, कैथल, करनाल आदि बाँगर के क्षेत्रों में बेहद प्रचलित नृत्य है।


A) गणगौर नृत्य
B) खेड़ा (खेड्डा) नृत्य
C) रतवाई नृत्य
D) गूगा नृत्य

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

झील अवस्थिति
 A. दमदमा झील  (i) फर्रुखनगर
 B. कोटला झील  (ii) फरीदाबाद
 C. बड़खल झील  (iii) गुड़गाँव
 D. सुल्तानपुर झील  (iv) गुड़गाँव

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iii) (iv) (ii) (i)
C) (ii) (iii) (iv) (i)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


मौसम खत्री ने किस खेल (21वें राष्ट्रमंडल खेल) में रजत पदक प्राप्त किया है?


A) कुश्ती
B) बॉक्सिंग
C) जेवलिन थ्रो
D) शूटिंग

View Answer

Related Questions - 5


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?


A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923

View Answer