Question :

सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


दिल्ली के तोमर वंशी नरेस अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सूरजकुण्ड का निर्माण सैरगाह के रुप में किया था। सूरजकुण्ड में मेले लगने की परंपरा सन् 1987 में आरम्भ किया गया था। चयनित राज्य का विशिष्ट प्रदर्शन मेले का विशिष्ट आकर्षण रहता है जिसकी परंपरा का आरम्भ सन् 1989 में हुआ था।


Related Questions - 1


श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?


A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923

View Answer

Related Questions - 2


भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?


A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा सरकार द्वारा राज्य के किस स्थान पर ‘राजीव गाँधी एजुकेशन सिटी’ की स्थापना की जा रही है?


A) कुण्डली (सोनीपत)
B) मानेसर (गुड़गाँव)
C) सादोपुर (अम्बाला)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक द्वारा आरम्भ की गई योजनाओं से सम्बंधित निम्न तथ्यों पर विचार करें-

 

(i) यह बैंक किसानों को दो पहिया वाहन हेतु ऋण देता है।

(ii) यह बैंक ग्रामीण शिक्षा के लिए ढाँचागत संरचना विकास हेतु ऋण देता है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


पंचवटी मंदिर कहाँ स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer