Question :

सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


दिल्ली के तोमर वंशी नरेस अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सूरजकुण्ड का निर्माण सैरगाह के रुप में किया था। सूरजकुण्ड में मेले लगने की परंपरा सन् 1987 में आरम्भ किया गया था। चयनित राज्य का विशिष्ट प्रदर्शन मेले का विशिष्ट आकर्षण रहता है जिसकी परंपरा का आरम्भ सन् 1989 में हुआ था।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन सत्य नहीं है?


A) एक रेलमार्ग अम्बाला से चण्डीगढ़ होता हुआ बड़ी लाइन के अंतिम स्टेशन तक जाता है
B) कालका से एक छोटी रेल लाइन शिमला (हिमाचल प्रदेश) तक जाती है
C) एक रेलमार्ग अम्बाला से यमुनानगर होता हुआ सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) तक जाता है
D) एक रेलमार्ग मध्य प्रदेश होता हुआ सीधा चेन्नई तक जाता है

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका कौन-सी है?


A) राम वाणी
B) हरिगन्धा
C) सरल सरिता
D) देवप्रयाग

View Answer

Related Questions - 3


‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के गठन के समय वहाँ कितने जिले थे?


A) सात
B) आठ
C) नौ
D) दस

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा की किस सिंचाई योजना द्वारा स्वरुप कलौदा, खुले काल, भीखेवाला, खरडवाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थान सिंचाई योजना
B) नखाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उठान सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई योजना

View Answer