Question :

सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


दिल्ली के तोमर वंशी नरेस अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सूरजकुण्ड का निर्माण सैरगाह के रुप में किया था। सूरजकुण्ड में मेले लगने की परंपरा सन् 1987 में आरम्भ किया गया था। चयनित राज्य का विशिष्ट प्रदर्शन मेले का विशिष्ट आकर्षण रहता है जिसकी परंपरा का आरम्भ सन् 1989 में हुआ था।


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कबड्डी का खिलाड़ी है?


A) राम मेहर
B) दिनेश कुमार
C) ओमप्रकाश नरवाल
D) बहादुर सिंह

View Answer

Related Questions - 2


सम्पूर्ण हरियाणा में मनरेगा का विस्तार किया गया है।


A) 1 जनवरी, 2008
B) 1 जुलाई, 2009
C) 1 जनवरी, 2010
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


शाह कुली खाँ द्वारा निर्मित ‘आराम-ए-कौसर बाग’ कहाँ अवस्थित है?


A) नारनौल में
B) पानीपत में
C) सोनीपत में
D) करनाल में

View Answer

Related Questions - 4


सबसे न्यूनतम वृद्धि दर किस जिले की है?


A) फरीदाबाद
B) झज्जर
C) पंचकुला
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 5


किस ग्रन्थ में हरियाणा को ‘बहुधान्यक’ कहा गया है?


A) अष्टाध्यायी
B) मत्स्य पुराण
C) महाभारत
D) रामायण

View Answer