Question :

सूरजकुण्ड का निर्माण किस राजा ने करवाया था?


A) तोमर राजा सूरजमल
B) सूरजपान
C) सूरजचंद
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


दिल्ली के तोमर वंशी नरेस अनंगपाल के वंशज सूरजपाल ने संवत् 686 में सूरजकुण्ड का निर्माण सैरगाह के रुप में किया था। सूरजकुण्ड में मेले लगने की परंपरा सन् 1987 में आरम्भ किया गया था। चयनित राज्य का विशिष्ट प्रदर्शन मेले का विशिष्ट आकर्षण रहता है जिसकी परंपरा का आरम्भ सन् 1989 में हुआ था।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाष्टमी  (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी
 B. संकट चौथ  (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी
 C. सीली सत्यम  (iii) शीतला सप्तमी
 D. तीजो उत्सव  (iv) श्रावण शुल्क

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 2


कोयल नामक पर्यटक स्थल कहाँ स्थित है?


A) महेन्द्रगढ़
B) सोनीपत
C) पंचकूला
D) कैथल

View Answer

Related Questions - 3


1904 ई. में अल्ताफ हुसैन हाली को अंग्रेज सरकार द्वारा कौन सी उपाधि दी गई?


A) भूमिगत रहकर
B) हिन्द बंगवासी
C) शम्सुल उलेमा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?


A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी नदी पंजाब के संगरुर में घग्घर नदी में मिल जाती है?


A) साहिबी नदी
B) सरस्वती नदी
C) इन्दौरी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer