Question :

सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. गोपाष्टमी  (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी
 B. संकट चौथ  (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी
 C. सीली सत्यम  (iii) शीतला सप्तमी
 D. तीजो उत्सव  (iv) श्रावण शुल्क

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

Answer : A

Description :


हरियाणा में गोपाष्टमी कार्तिक शुल्का अष्टमी को मनाया जाता है। इसी प्रकार संकट चौथ जोकि माघ कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है। इसे गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। सीली सप्तमी का अनुष्ठान चैत्र कृष्ण सप्तमी को सम्पन्न होता है। तीज का त्योहार श्रावण शुक्ल को मनाया जाता है।


Related Questions - 1


शरफाबाद को वर्तमान में किस नाम से जानते हैं?


A) पानीपत
B) झज्जर
C) बहादुरगढ़
D) पेहोवा

View Answer

Related Questions - 2


किस प्रकार की मृदा को हरियाणा में ‘रौसली’ भी कहा जाता है?


A) हल्की मृदा
B) मध्यम मृदा
C) गिरिपदीय दोमट मृदा
D) भारी दोमट मृदा

View Answer

Related Questions - 3


सल्तनत काल में हरियाणा का सबसे छोटा इक्ता कौन-सा था?


A) दिल्ली
B) पलवल
C) रेवाड़ी
D) हाँसी

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से प्रदेश का कौन-सा जिला 1989 से पूर्व गुड़गाँव और महेन्द्रगढ़ जिला के अंतर्गत था?


A) महेन्द्रगढ़
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस मैदान का सबसे ऊँचा भाग नारनौल नगर के दक्षिण-पश्चिम में कुलताजपुर ग्राम में है, जो 652 मी. ऊँचा है?


A) तरंगित बालू मैदान
B) जलोढ़ मैदान
C) अरावली का पथरीला मैदान
D) बाढ़ का मैदान

View Answer