सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. गोपाष्टमी | (i) कार्तिक शुक्ला अष्टमी |
B. संकट चौथ | (ii) माघ कृष्ण चतुर्थी |
C. सीली सत्यम | (iii) शीतला सप्तमी |
D. तीजो उत्सव | (iv) श्रावण शुल्क |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)
Answer : A
Description :
हरियाणा में गोपाष्टमी कार्तिक शुल्का अष्टमी को मनाया जाता है। इसी प्रकार संकट चौथ जोकि माघ कृष्ण चतुर्थी को रखा जाता है। इसे गणेश चतुर्थी भी कहते हैं। सीली सप्तमी का अनुष्ठान चैत्र कृष्ण सप्तमी को सम्पन्न होता है। तीज का त्योहार श्रावण शुक्ल को मनाया जाता है।
Related Questions - 1
महेन्द्रगढ़ जिले से संबंधित जवाहरलाल नेहरु उत्थापन सिंचाई परियोजना प्रणाली के द्वारा पहली बार कब पानी छोड़ा गया?
A) वर्ष 1976 में
B) वर्ष 1980 में
C) वर्ष 1982 में
D) वर्ष 1995 में
Related Questions - 2
श्री फजली हुसैन के साथ मिलकर चौधरी छोटूराम ने पंजाब में यूनियनिस्ट पार्टी की स्थापना कब की?
A) वर्ष 1919
B) वर्ष 1921
C) वर्ष 1922
D) वर्ष 1923
Related Questions - 3
वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?
A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000
Related Questions - 4
हरियाणा के कौन-से नेता असहयोग आंदोलन के पक्ष में नहीं थे?
A) मौलिचन्द
B) श्रीराम शर्मा
C) जानकीदास
D) चौधरी छोटूराम
Related Questions - 5
पौराणिक कथानुसार राजा पृथु द्वारा पिता का तर्पण किस स्थान पर किया गया?
A) पेहोवा (पृथुदक) तीर्थ
B) कुबेर तीर्थ
C) कमलनाथ तीर्थ
D) ज्योतिसर तीर्थ