Question :

निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) वर्ष 2001-11 के दौरान गुड़गाँव की जनसंख्या में सर्वाधिक वृद्धि हुई
B) गुड़गाँव हरियाणा का सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला है
C) वर्ष 2001-11 के दौरान झज्जर की जनसंख्या में न्यूनतम वृद्धि हुई है
D) हरियाणा में फरीदाबाद जिले का जनसंख्या घनत्व सर्वाधिक है

Answer : B

Description :


वर्ष 2001-11 के दौरान हरियाणा राज्य के गुड़गाँव जिले में 73.93 प्रतिशत की दर से वृद्धि हुई है। परन्तु हरियाणा में सर्वाधिक जनसंख्या वाला जिला फरीदाबाद है। अतः कथन (2) असत्य है। कथन (3) एवं कथन (4) सत्य है।


Related Questions - 1


प्रसिद्ध जैन साहित्यकार भगवती दास किस जिले से संबंध रखते थे?


A) हिसार
B) कुरुक्षेत्र
C) भिवानी
D) अम्बाला

View Answer

Related Questions - 2


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. जगत सिंह  (i) संविधान सभा में  हरियाणा
 B. डॉक्टर सुरेन्द्र  (ii) यहाँ सब चलता  है
 C. कमलेश चतुर्वेदी  (iii) खोया हुआ गाँव
 D. प्रमोद दत्त  (iv) प्रतीक्षा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer

Related Questions - 3


कल्पना चावला किस यान से सम्बद्ध थी?


A) कोलम्बिया
B) अटलाण्टिस
C) एण्डेवर
D) मोमा

View Answer

Related Questions - 4


असहयोग आंदोलन के दौरान हरियाणा में किसने राय बहादूर का पद छोड़ा?


A) लाला मुरलीधर
B) गोकुल चन्द्र
C) नाजिर बेग
D) गणपत राय

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

View Answer