Question :
A) सोनीपत, श्रावस में
B) सोनीपत, फाल्गुन में
C) सिरसा, चैत्र में
D) यमुनानगर, बैशाख में
Answer : B
बाबा शमकशाह का मेला कब और कहाँ आयोजित होता है?
A) सोनीपत, श्रावस में
B) सोनीपत, फाल्गुन में
C) सिरसा, चैत्र में
D) यमुनानगर, बैशाख में
Answer : B
Description :
बाबा शमकशाह का मेला सोनीपत जिला के खुबडु नामक स्थान पर प्रतिवर्ष लगता है। यह प्रतिवर्ष फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी-मार्च) को लगता है। यहाँ सैयद सम्प्रदाय के एक सन्त की समाधि पर भेट चढ़ायी जाती है वह सन्त भगवान के भक्त थे।
Related Questions - 1
कालक्रम के अनुसार हरियाणा के पहले संत कौन थे?
A) संत गरीबदास
B) संत वीरभान
C) संत लालदास
D) संत आत्माराम
Related Questions - 2
किस मृदा में बालू, मृत्तिका एवं सिल्ट का लगभग बराबर अनुपात पाया जाता है?
A) मोटी दोमट मृदा
B) बलुई दोमट मृदा
C) हल्की दोमट मृदा
D) दोमट मृदा
Related Questions - 3
आम जनता को राहत देने हेतु राज्य सरकार ने कब से मिट्टी के तेल पर वैट समाप्त कर दिया?
A) 2008-09
B) 2009-10
C) 2010-11
D) 2011-12
Related Questions - 4
18 वर्ष की आयु तक के बच्चों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध करवाने के लिए शुरु की गई।
A) इंदिरा बाल स्वास्थ्य योजना
B) नेररु बाल स्वास्थ्य योजना
C) देवीलाल बाल स्वास्थ्य योजना
D) अमन कौर बाल स्वास्थ्य योजना
Related Questions - 5
जननायक चौधरी देवीलाल पुरस्कार के अंतर्गत जिला स्तर पर कितनी राशि दी जाती है?
A) 25 हजार
B) 50 हजार
C) 75 हजार
D) 1 लाख