Question :

बाबा शमकशाह का मेला कब और कहाँ आयोजित होता है?


A) सोनीपत, श्रावस में
B) सोनीपत, फाल्गुन में
C) सिरसा, चैत्र में
D) यमुनानगर, बैशाख में

Answer : B

Description :


बाबा शमकशाह का मेला सोनीपत जिला के खुबडु नामक स्थान पर प्रतिवर्ष लगता है। यह प्रतिवर्ष फाल्गुन की पूर्णमासी (फरवरी-मार्च) को लगता है। यहाँ सैयद सम्प्रदाय के एक सन्त की समाधि पर भेट चढ़ायी जाती है वह सन्त भगवान के भक्त थे। 


Related Questions - 1


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) हिमाचल प्रदेश की सीमा से सटे हरियाणा के उत्तरी क्षेत्र में उपोष्ण आर्द्र जलवायु पायी जाती है।
B) हरियाणा राज्य के अधिकांश भागों में उपोष्ण स्टेपी जलवायु पायी जाती है।
C) हरियाणा के अधिकांश भागों में Caw प्रकार की जलवायु पायी जाती है
D) हरियाणा में तीन स्पष्ट ऋतुएँ पायी जाती है

View Answer

Related Questions - 2


पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय, चण्डीगढ़ की स्थापना कब हुई थी?


A) 1966 में
B) 1990 में
C) 1987 में
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


‘हादी-ए-हरियाणा’ के नाम से कौन प्रसिद्ध था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से किसने पटैदी रियासत में ‘प्रजामण्डल’ आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) नवाब पटौदी
B) लाला काकाराम
C) बाबू दयाल शर्मा
D) बलदेव सिंह

View Answer

Related Questions - 5


‘वृद्धावस्था सम्मान भत्ता योजना’ हरियाणा के किस आयु के गरीब एवं जरुरतमन्द व्यक्तियों के लिए शुरु की गई?


A) 40 वर्ष से अधिक उम्र
B) 50 वर्ष से अधिक उम्र
C) 60 वर्ष से अधिक उम्र
D) 70 वर्ष से अधिक उम्र

View Answer