Question :

हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई 689 किमी. है जिसमें से 86 किमी. तक राष्ट्रीय राजमार्ग है तथा 54 किमी. की कुल लम्बाई वाला प्रान्तीय राजमार्ग है। इस जिले में 51 किमी. तक की मुख्य जिला सड़के हैं। इस प्रकार गुड़गाँव हरियाणा का एक छोटा जिला है।


Related Questions - 1


नागौरी गेट (हिसार) के दक्षिण में किस सूफी संत की मजार है?


A) बू-अलीशाह
B) शेख फरीद
C) शेख जुनैद
D) मीरशाह

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा के प्रख्यात कृषि भूगोलविद् डॉᵒ जसबीर सिंह ने राज्य की मृदा को कितने भागों में विभाजित किया है?


A) 6
B) 4
C) 5
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहन का उत्सव है?


A) तीजो
B) निर्जला ग्यास
C) सलोणी
D) सीले साते

View Answer

Related Questions - 4


जब रजिया बेगम का सेनापति कुतुबुद्दीन हसन गोर रणथम्भौर आक्रमण के लिए जा रहा था तो किसने गुरिल्ला पद्धति से परेशान कर उसे वापस लौटा दिया?


A) मेवाती
B) जाट
C) राजपूत
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेस-वे को कहा जाता है।


A) पूर्वी परिधीय एक्सप्रेस-वे
B) पश्चिमी परिधीय एक्सप्रेस-वे
C) उत्तरी परिधीय एक्सप्रेस-वे
D) दक्षिणी परिधीय एक्सप्रेस-वे

View Answer