Question :

हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई 689 किमी. है जिसमें से 86 किमी. तक राष्ट्रीय राजमार्ग है तथा 54 किमी. की कुल लम्बाई वाला प्रान्तीय राजमार्ग है। इस जिले में 51 किमी. तक की मुख्य जिला सड़के हैं। इस प्रकार गुड़गाँव हरियाणा का एक छोटा जिला है।


Related Questions - 1


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 2


कर्णम मल्लेश्वरी ने ओलम्पिक खेलों की किस स्पर्द्धा में कांस्य पदक प्राप्त किया?


A) दौड़ में
B) मुक्केबाजी में
C) कुश्ती में
D) भारोत्तोलन में

View Answer

Related Questions - 3


कहाँ के गर्वनर तेजपाल ने अहीरवाल क्षेत्र में गोरी की सेना से जमकर लड़ाई की?


A) रेवाड़ी
B) सिरसा
C) हाँसी
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा राज्य का वर्ष 2017-18 में सकल उत्पाद दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान है?


A) 1.80%
B) 1.75%
C) 2.92%
D) 1.35%

View Answer

Related Questions - 5


खिलाड़ियों को आधुनिक और वैज्ञानिक ढंग से प्रशिक्षण देने के लिए हरियाणा में किस स्थान पर खेल छात्रावास की स्थापना की गई है?


A) गुड़गाँव में
B) रोहतक में
C) फरीदाबाद में
D) पानीपत में

View Answer