Question :

हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई 689 किमी. है जिसमें से 86 किमी. तक राष्ट्रीय राजमार्ग है तथा 54 किमी. की कुल लम्बाई वाला प्रान्तीय राजमार्ग है। इस जिले में 51 किमी. तक की मुख्य जिला सड़के हैं। इस प्रकार गुड़गाँव हरियाणा का एक छोटा जिला है।


Related Questions - 1


1857 ई. की क्रान्ति के समय किस रियासत के राजा ने अंग्रेजों की मदद की?


A) भिवानी
B) रेवाड़ी
C) जींद
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 2


प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास एवं शरही कार्य मंत्रालय ने हरियाणा में कितने मकान बनवाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी?


A) 53 हजार
B) 1 लाख
C) 60 हजार
D) 40 हजार

View Answer

Related Questions - 3


‘साए अपने-अपने’ उपन्यास के लेखक का नाम क्या है?


A) मधुकान्त
B) अभिमन्यु अनन्त
C) अमृतलाल मैदान
D) राजकुमार निजात

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बुंगेल सिंह  (i) बलावली
 B. जाबित खाँ  (ii) जीन्द
 C. भागसिंह  (iii) रानिया
 D. संगत सिंह  (iv) छछरौली

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (iii) (iv) (i)
C) (iv) (iii) (i) (ii)
D) (iii) (iv) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा राज्य की स्थापना 1 नवम्बर, 1966 को निम्न में से किसकी सिफारिश पर की गई?


A) लाल बहादुर शास्त्री
B) इन्दिरा गाँधी
C) सरदार हुकुम सिंह
D) सर छोटूराम

View Answer