Question :

हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई कितनी है?


A) 720 किमी.
B) 840 किमी.
C) 689 किमी.
D) 440 किमी.

Answer : C

Description :


हरियाणा राज्य में गुड़गाँव जिले की कुल सड़क लम्बाई 689 किमी. है जिसमें से 86 किमी. तक राष्ट्रीय राजमार्ग है तथा 54 किमी. की कुल लम्बाई वाला प्रान्तीय राजमार्ग है। इस जिले में 51 किमी. तक की मुख्य जिला सड़के हैं। इस प्रकार गुड़गाँव हरियाणा का एक छोटा जिला है।


Related Questions - 1


पंडित जयाराम शास्त्री द्वारा रचित संस्कृत साहित्य का नाम बताइए?


A) जवाहर बसंत साम्राज्य
B) छंद शास्त्रम,
C) व्यवहार भानु
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में हिन्दी का प्रथम साहित्यकार किसे माना जाता है?


A) चौरंगीनाथ
B) सूरदास
C) श्रीधर
D) पुष्पदंत

View Answer

Related Questions - 3


किस अधिनियम के तहत हरियाणा में शिक्षा के अधिकार को कानून बनाया गया है?


A) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2008
B) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009
C) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2010
D) शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2011

View Answer

Related Questions - 4


निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?


A) दमदमा झील - गुड़गाँव
B) सुल्तानपुर झील - फर्रुखनगर
C) कोटला झील - झज्जर
D) बड़खल झील - फरीदाबाद

View Answer

Related Questions - 5


पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?


A) ग्रीष्म ऋतु
B) वसन्त ऋतु
C) शरद ऋतु
D) शीत ऋतु

View Answer