Question :

‘बनडा’ किस प्रकार का गीत है?


A) विवाह गीत
B) जन्म गीत
C) सावन गीत
D) धार्मिक गीत

Answer : A

Description :


हरियाणा में विवाह के अवसर पर बनड़ा लोकगीत महिलाओं द्वारा गाया जाता है। विवाह के अवसर पर ब्याहे जाने वर एवं वधू के साथ उसकी सखियाँ-सहेलियाँ मजाक करते हुए यह गाती हैं जिसे बनड़ा विवाह गीत कहा जाता है।


Related Questions - 1


किस पुरस्कार के विजेता को हरियाणा राज्य परिवहन की बसों से निःशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की गई है?


A) भीम पुरस्कार
B) हरियाणा साहित्य रत्न
C) जननायक देवीलाल पुरस्कार
D) मुख्यमंत्री पुरस्कार

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?


A) हरियाणा राज्य का उत्तर-पश्चिमी भाग खनिज संसाधन की दृष्टि से समृद्ध है।
B) राज्य में उच्च कोटि के लौह-अयस्क भंडार हैं।
C) कायनाइट नामक खनिज महेन्द्रगढ़ जिले में पाया जाता है।
D) क्वार्ट्ज नामक खनिज यमुनानगर में पाया जाता है।

View Answer

Related Questions - 3


वर्ष 2016 के अनुसार हरियाणा में राज्य उच्च मार्ग की लम्बाई कितनी हैं?


A) 24,82 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer

Related Questions - 4


व्यावसायिक मार्गदर्शन केन्द्रों द्वारा राज्य में व्यावसायिक सूचना प्रदान की जाती है?


A) ग्रुप गोष्ठियों द्वारा
B) व्यावसायिक प्रवचनों द्वारा
C) व्यावसायिक मार्गदर्शन सप्ताह के माध्यम से
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


हिसार में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई हैं?


A) राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना
B) महात्मा गाँधी परियोजना
C) इंदिरा गाँधी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer