Question :

‘बनडा’ किस प्रकार का गीत है?


A) विवाह गीत
B) जन्म गीत
C) सावन गीत
D) धार्मिक गीत

Answer : A

Description :


हरियाणा में विवाह के अवसर पर बनड़ा लोकगीत महिलाओं द्वारा गाया जाता है। विवाह के अवसर पर ब्याहे जाने वर एवं वधू के साथ उसकी सखियाँ-सहेलियाँ मजाक करते हुए यह गाती हैं जिसे बनड़ा विवाह गीत कहा जाता है।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. बाबा भिलाई नाथ का मेला  (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी)
 B. तीज का मेला  (ii) बैसाख पक्ष नवमी
 C. भूरा भवनी मेला  (iii) श्रावण शुल्क तृतीया
 D. हनुमानजी का मेला  (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


शहजादा मोहम्मद आजम ने कहाँ के क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया?


A) गुड़गाँव
B) रोहतक
C) पानीपत
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा में किस जिले के शिवालिक क्षेत्र में होने वाले भूमि कटाव को रोकने के लिए विश्व बैंक की सहायता से समन्वित जलागम विकास (कान्डी) परियोजना चलाई जा रही है?


A) जिला अम्बाला
B) जिला पंचकूला
C) जिला यमुनानगर
D) उपर्युक्त सभी जिलों में

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा की किस सिंचाई, योजना द्वारा स्वरुप कलौंदा, खुर्ल कला, भीखेवाला, खरड़वाला नेहरा, फुलिया कला आदि गाँवों को सिंचाई सुविधा प्राप्त हुई थी?


A) झज्जर उत्थापक सिंची योजना
B) नरवाना की सिंचाई परियोजना
C) नंगल उत्थापक सिंचाई परियोजना
D) जवाहरलाल नेहरु सिंचाई परियोजना

View Answer

Related Questions - 5


जींद के राजा ने अंग्रेजों के लिए कहाँ तक का मार्ग खोल कर रखा?


A) करनाल
B) थानेश्वर
C) अम्बाला
D) ये तीनों

View Answer