Question :

‘बनडा’ किस प्रकार का गीत है?


A) विवाह गीत
B) जन्म गीत
C) सावन गीत
D) धार्मिक गीत

Answer : A

Description :


हरियाणा में विवाह के अवसर पर बनड़ा लोकगीत महिलाओं द्वारा गाया जाता है। विवाह के अवसर पर ब्याहे जाने वर एवं वधू के साथ उसकी सखियाँ-सहेलियाँ मजाक करते हुए यह गाती हैं जिसे बनड़ा विवाह गीत कहा जाता है।


Related Questions - 1


यमुना नहर की अपनी शाखाओं समेत कुल कितनी लम्बाई है?


A) 4,126
B) 3,116
C) 3,226
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


प्रदेश में पक्की सड़कों से जुड़े सम्पर्क वाले गाँवों की संख्या कितनी हैं?


A) 2270
B) 3528
C) 5266
D) 6677

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा के बांगर क्षेत्र में होली के मौसम में निम्नलिखित में से कौन-सा नृत्य किया जाता है?


A) डमरु नृत्य
B) मंजरी नृत्य
C) घोड़ा नृत्य
D) लूर नृत्य

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में कार्यरत ‘पशुधन विकास वाहिनी’ नामक योजना का उद्देश्य है।


A) नस्ल सुधार
B) पशुओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखना।
C) ग्रामीण पशुपालकों को पशुओं के संबंध में 24 घंटे जानकारी उपलब्ध कराना।
D) पशुधन विकास हेतु ऋण उपलब्ध कराना।

View Answer

Related Questions - 5


नित्यवाही नदी कौन-सी है?


A) यमुना नदी
B) घग्घर नदी
C) साहिबी नदी
D) मारकण्डा नदी

View Answer