नित्यवाही नदी कौन-सी है?
A) यमुना नदी
B) घग्घर नदी
C) साहिबी नदी
D) मारकण्डा नदी
Answer : A
Description :
हरियाणा में यमुना नदी को नित्यवाही नदी के रुप में मान्यता प्राप्त है। इस नदी का उद्गम उत्तराखण्ड के यमुनोत्री नामक स्थान से होता है तथा यह हरियाणा के अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद तथा पलवल से प्रवाहित होती है तथा हसनपुर के निकट उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है। इसके अतिरिक्त साहिबी, घग्घर तथा मारकण्डा नदी अनित्यवाही नदी के रुप में जानी जाती है।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस जिले को बासमती चावल के उत्पादन में विश्य प्रसिद्ध होने के कारण ‘धान का कटोरा’ नाम से जाना जाता है?
A) हिसार जिला
B) कुरुक्षेत्र जिला
C) करनाल जिला
D) जींद जिला
Related Questions - 2
रेवाड़ी की प्रसिद्ध ऐतिहासिक लाल मस्जिद किस मुगल शासक के काल में बनवाई गई थी?
A) बाबर
B) हुमायूँ
C) अकबर
D) जहाँगीर
Related Questions - 3
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय से नाथ सम्प्रदाय से संबंदित कितने ग्रंथ प्राप्त हुए हैं?
A) 2
B) 5
C) 4
D) 10
Related Questions - 4
किशोरी पोषाहार योजना के अंतर्गत लड़कियों को जन वितरण प्रणाली द्वारा कितना गेहूँ प्रदान किया जाता है?
A) 3 माह तक 6 किग्रा.
B) 6 माह तक 10 किग्रा.
C) 8 माह तक 12 किग्रा.
D) 1 माह तक 15 किग्रा.
Related Questions - 5
हरियाणा प्रदेश में बसों को बदलने की समय सीमा 8 वर्ष से घटाकर कितने वर्ष कर दी गई है?
A) 7
B) 4
C) 6
D) 2