Question :

नित्यवाही नदी कौन-सी है?


A) यमुना नदी
B) घग्घर नदी
C) साहिबी नदी
D) मारकण्डा नदी

Answer : A

Description :


हरियाणा में यमुना नदी को नित्यवाही नदी के रुप में मान्यता प्राप्त है। इस नदी का उद्गम उत्तराखण्ड के यमुनोत्री नामक स्थान से होता है तथा यह हरियाणा के अम्बाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, पानीपत, सोनीपत, फरीदाबाद तथा पलवल से प्रवाहित होती है तथा हसनपुर के निकट उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर जाती है। इसके अतिरिक्त साहिबी, घग्घर तथा मारकण्डा नदी अनित्यवाही नदी के रुप में जानी जाती है।


Related Questions - 1


‘लाट की मस्जिद’ अवस्थित है।


A) हिसार में
B) रोहतक में
C) अम्बाला में
D) भिवानी में

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में राजकीय राजमार्ग की लम्बाई कितनी है?


A) 2,482 किमी.
B) 21,429 किमी.
C) 1,471 किमी.
D) 1,462 किमी.

View Answer

Related Questions - 3


‘हरियाणा कैसरी’ के संचालक थे।


A) बनारसीदास गुप्त
B) आत्माराम जैन
C) कन्हैयालाल सिंह
D) जियालाल जैन

View Answer

Related Questions - 4


रेवाड़ी जिले का कौन-सा उद्योग सम्पूर्ण भारत में प्रसिद्ध है?


A) तिल्ला जूती उद्योग
B) पीतल बर्तन उद्योग
C) हीरो तथा होण्डा मोटरसाइकिल फैक्ट्री
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 5


लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय स्थित है।


A) हिसार
B) करनाल
C) सोनीपत
D) रोहतक

View Answer