Question :

क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?


A) 20 वाँ
B) 21 वाँ
C) 22 वाँ
D) 25 वाँ

Answer : B

Description :


हरियाणा प्रदेश का गठन 1 नवम्बर, 1966 को किया गया था, जिसमें तत्कालीन संयुक्त पंजाब का 44212 वर्ग किमी. क्षेत्र समाहित किया गया था। इस प्रकार प्रदेश का क्षेत्रफल में, सम्पूर्ण भारत में 21वाँ स्थान अभिनिर्धारित किया गया है।


Related Questions - 1


हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।


A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


12 अक्टूबर, 1988 को रोहतक में कांग्रेस की पहली सार्वजनिक सभा की अध्यक्षता किसने की?


A) बहादुरजंग खाँ
B) तुरबिज खाँ
C) राय बहादुर मुरलीधर
D) बालमुकुन्द गुप्त

View Answer

Related Questions - 3


21वें राष्ट्रमंडल खेलों में पुरुषों के 65 किलों वर्ग कुश्ती स्पर्द्धा में किसने स्वर्ण पदक जीता?


A) बजरंग पुनिया
B) सुशील कुमार
C) योगेश्वर दत्त
D) नरसिंह यादव

View Answer

Related Questions - 4


कस्तूरबा गाँधी विद्यालय योजना के मुख्य लाभार्थी हैं?


A) प्रौढ़ वर्ग
B) बालक वर्ग
C) बालिका वर्ग
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) तृत्सु नरेश श्यामवर्ण पुरु वंश से था
B) पांचालों से पराजित होने पर श्यामवर्ण कुरुओं से मिला
C) श्यामवर्ण की मृत्यु होने पर कुरु शासक बने
D) कुरु श्यामवर्ण से पहले शासक थे।

View Answer