Question :

क्षेत्रफल की दृष्टि से हरियाणा देश का कौन-सा राज्य है?


A) 20 वाँ
B) 21 वाँ
C) 22 वाँ
D) 25 वाँ

Answer : B

Description :


हरियाणा प्रदेश का गठन 1 नवम्बर, 1966 को किया गया था, जिसमें तत्कालीन संयुक्त पंजाब का 44212 वर्ग किमी. क्षेत्र समाहित किया गया था। इस प्रकार प्रदेश का क्षेत्रफल में, सम्पूर्ण भारत में 21वाँ स्थान अभिनिर्धारित किया गया है।


Related Questions - 1


हिसार में कौन-सी विद्युत परियोजना लगाई गई हैं?


A) राजीव गाँधी तापीय विद्युत परियोजना
B) महात्मा गाँधी परियोजना
C) इंदिरा गाँधी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस स्थान पर पाण्डवों ने अपने पूर्वजों का विण्डदान किया था?


A) पंचवटी
B) पाण्डु-पिण्डारा
C) पिंजौर
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 3


निम्नलिखित को सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कनूवा का मेला  (i) फरीदाबाद
 B. भक्त पूरणमल का  मेला  (ii) गुड़गाँव
 C. सच्चा सौदा मेला  (iii) जींद
 D. छड़ियों का मेला  (iv) करनाल

 

कूटः A      B       C      D


A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (iii) (i) (iv) (ii)
D) (ii) (iii) (i) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


किस स्रोत में छठी शताब्दी के आस-पास कुरुक्षेत्र का उल्लेख श्रीकण्ठ जनपद के रुप में मिलता है?


A) बाणभट्ट कृत हर्षचरित
B) पाणिनी कृत अष्टाध्यायी
C) चन्दबरदाई कृत पृथ्वीराजरासो
D) ह्रेनसांग कृत सी यू की

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किस भौगोलिक अवसंरचना को हरियाणा की स्थानीय भाषा में ‘घर’ पुकारते हैं?


A) अरावली पर्वतीय क्षेत्र
B) बाँगर प्रदेश
C) गिरिपाद मैदान
D) मोरनी पहाड़ियाँ

View Answer