Question :
A) उत्तर-पूर्वी
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्वी
D) दक्षिण-पश्चिम
Answer : D
हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा होती है?
A) उत्तर-पूर्वी
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्वी
D) दक्षिण-पश्चिम
Answer : D
Description :
हरियाणा के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में सबसे कम वर्षा होती है। यहाँ लगभग 25-28 सेमी. वर्षा होती है। इसी कारण इसकी गणना ‘शुष्क क्षेत्रों’ में की जाती है। यहाँ पर सामान्य वार्षिक वर्षा 400 मिली मीटर से भी कम होती है। सबसे कम वार्षिक वर्षा भिवानी जिले के ‘लोहारु-उपखण्ड’ में आंकी गई है।
Related Questions - 1
हरियाणा के उस सूफी संत का नाम बताइए जिनकी चौपाइयाँ बेहद प्रसिद्ध हैं?
A) शाह गुलाम जिलानी रोहतकी
B) न्यामत सिंह
C) शेख मुहम्मद तुर्क
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 2
मृदा की उर्वरता की ह्रास का कारण हैः
A) लवणता एवं क्षारीयता
B) मृदा में नमी का अभाव
C) मृदा अपरदन
D) ये सभी
Related Questions - 3
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. किलाई का शिवरात्रि मेला | (i) सितम्बर-अक्टूबर |
B. आसदा का बाबा बूढ़े का मेला | (ii) फरवरी-मार्च |
C. बादली का गोगा नवमी मेला | (iii) मार्च-अप्रैल |
D. बेरी का भीमेश्वरी मेला | (iv) अगस्त-सितम्बर |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iv) (ii) (iii)
D) (iv) (iii) (i) (ii)
Related Questions - 4
‘मटिया किला’ कहा जाता है-
A) तरावड़ी का किला
B) सोहना का किला
C) जींद का किला
D) पलवल का किला
Related Questions - 5
राज्य की किस सीमा पर घग्घर एवं सतलज को भाखड़ा-नाँगल की नहरों से पानी मिलता है?
A) पूर्वी सीमा
B) पश्चिमी सीमा
C) उत्तरी सीमा
D) दक्षिणी सीमा