Question :

हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा होती है?


A) उत्तर-पूर्वी
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्वी
D) दक्षिण-पश्चिम

Answer : D

Description :


हरियाणा के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में सबसे कम वर्षा होती है। यहाँ लगभग 25-28 सेमी. वर्षा होती है। इसी कारण इसकी गणना ‘शुष्क क्षेत्रों’ में की जाती है। यहाँ पर सामान्य वार्षिक वर्षा 400 मिली मीटर से भी कम होती है। सबसे कम वार्षिक वर्षा भिवानी जिले के ‘लोहारु-उपखण्ड’ में आंकी गई है।


Related Questions - 1


निम्न कथनों पर विचार करें

 

(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।

(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।

(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।

 

उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?


A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)

View Answer

Related Questions - 2


कुरुक्षेत्र के निकट सांसा रोड पर कौन-सा मंदिर है?


A) देवीकूप
B) नारायण मंदिर
C) लक्ष्मीनारायण मंदिर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


इण्डो-ग्रीक शासकों के सिक्के किस जिले में मिले हैं?


A) सोनीपत
B) भिवानी
C) रोहतक
D) जीन्द

View Answer

Related Questions - 4


‘चित्रबोधिनी’ नामक टीका किसने लिखी?


A) पंडित हरिपुष्प
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) छज्जूराम शास्त्री
D) सूरदास

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा सरकार ने किस वर्ष 10 + 2 + 3 शिक्षा प्रणाली लागू की?


A) 1980-81 में
B) 1976-77 में
C) 1988-89 में
D) 1985-86 में

View Answer