Question :

किस वर्ग से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया?


A) 2001
B) 2006
C) 2008
D) 2009

Answer : B

Description :


सूर सम्मान महाकवि सूरदास की स्मृति में साहित्य में उत्कृष्ट लेखन हेतु दिया जाता है। इस पुरस्कार द्वारा पुरस्कृत व्यक्ति को 1.50 रुपये तक की धन राशि प्रदान की जाती है। यह सम्मान हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रदान किया जाता है। वर्ष 2006 में इस सम्मान का नाम सूर पुरस्कार से परिवर्तित कर सूर-सम्मान कर दिया गया।


Related Questions - 1


घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?


A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध

View Answer

Related Questions - 2


राजकीय कन्या प्राथमिक पाठशालाओं में कितने वर्ष से कम उम्र के अध्यापकों को नियुक्त नहीं करने का निर्णय लिया गया।


A) 50 वर्ष से कम
B) 40 वर्ष से कम
C) 45 वर्ष से कम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा से प्राप्त कुषाणकालीन मूर्तियों का मुख्य केन्द्र हैः


A) रोहतक
B) भिवानी
C) सिरसा
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2017 में खाद्यान्न उत्पादन को देखते हुए राज्य सरकार ने कितने तक का खाद्यान्न उत्पादन लक्ष्य निर्धारित किया है?


A) 174 लाख टन
B) 180 लाख टन
C) 210 लाख टन
D) 250 लाख टन

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से कौन-सा कबड्डी का खिलाड़ी है?


A) राम मेहर
B) दिनेश कुमार
C) ओमप्रकाश नरवाल
D) बहादुर सिंह

View Answer