Question :

किस वर्ग से ‘सूर पुरस्कार’ का नाम बदलकर ‘सूर-सम्मान’ कर दिया गया?


A) 2001
B) 2006
C) 2008
D) 2009

Answer : B

Description :


सूर सम्मान महाकवि सूरदास की स्मृति में साहित्य में उत्कृष्ट लेखन हेतु दिया जाता है। इस पुरस्कार द्वारा पुरस्कृत व्यक्ति को 1.50 रुपये तक की धन राशि प्रदान की जाती है। यह सम्मान हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रदान किया जाता है। वर्ष 2006 में इस सम्मान का नाम सूर पुरस्कार से परिवर्तित कर सूर-सम्मान कर दिया गया।


Related Questions - 1


जिला अम्बाला में स्थित किस कस्बे को सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) के राजा लक्ष्मी नारायण ने बसाया था?


A) बराड़ा
B) मुलाना
C) नारायणगढ़
D) रायपुर रानी

View Answer

Related Questions - 2


सैनिक स्कूल कुंजपुरा, करनाल में शिक्षा प्राप्त कर रहे हरियाणा के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति की दर 12,000 रुपये से बढ़ाकर कितनी कर दी गई है?


A) 15,000 हजार रुपये
B) 18,000 हजार रुपये
C) 22,000 हजार रुपये
D) 25,000 हजार रुपये

View Answer

Related Questions - 3


धारुहेड़ा तथा बावल औद्योगिक स्थल स्थित है-


A) सोनीपत
B) पानीपत
C) रेवाड़ी
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 4


पद्मश्री सेठ किशनदास किस जिले से सम्बन्ध रखते थे?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) रेवाड़ी
D) पंचकूला

View Answer

Related Questions - 5


‘सुरक्षित भविष्य योजना’ के अन्तर्गत प्रतिमाह आँगनवाड़ी के प्रत्येक कर्मचारी द्वरा एल.आई.सी. (L.I.C.) में कितनी राशि जमा कि जाती है?


A) 200 रु.
B) 300 रु.
C) 100 रु.
D) 400 रु.

View Answer