Question :

महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?


A) ढोसी का मेला
B) हनुमानजी का मेला
C) सरोहटी का मेला
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) में प्रसिद्ध हनुमानजी का मेला नारनौल के गाँव दौचाना में लगता है। यह चैत्र सुदी पूर्णमासी को लगता है। इस मेले का धार्मिक महत्त्व है।


Related Questions - 1


किस योजना का मुख्य उद्देश्य अंग्रेजी भाषा एवं इसके प्रयोग हेतु शिक्षा प्रदान करना है?


A) इंग्लिश लैब
B) एडुसैट सिस्टम
C) राजीव गाँधी लैब
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा में 2018 तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हुआ?


A) 5
B) 4
C) 3
D) 2

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से किस ग्रन्थ में हरियाणा के बारे में उल्लेख मिलता है?


A) भद्रबाहुचरित एवं कथाकोश
B) दिव्यावदान एवं मज्झिमनिकाय
C) हर्षचरित एवं राजतरंगिणी
D) उपर्युक्त सभी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा के एक सैन्धव स्थल से एक मुद्रा प्राप्त हुई है जिस पर विचित्र पशु अंकित हैं, जिसका धड़ सिंह की तरह और सींग बैल की तरह है। उक्त स्थल कौन-सा है?


A) राखीगढ़ी
B) मीताथल
C) गणेश
D) बनावली

View Answer

Related Questions - 5


कहाँ भवन निर्माण की सामग्री बहुतायत में मिलती है?


A) भिवानी
B) हिसार
C) रोहतक
D) गुड़गाँव

View Answer