Question :

महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?


A) ढोसी का मेला
B) हनुमानजी का मेला
C) सरोहटी का मेला
D) इनमें से कोई नहीं

Answer : B

Description :


महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) में प्रसिद्ध हनुमानजी का मेला नारनौल के गाँव दौचाना में लगता है। यह चैत्र सुदी पूर्णमासी को लगता है। इस मेले का धार्मिक महत्त्व है।


Related Questions - 1


रेवाड़ी की स्थापना किस राजा ने की थी?


A) राजा रेवत
B) तुगलक
C) बलराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य के कितने जिलों में ‘पशु बीमा योजना’ लागू की गई है?


A) 18
B) 15
C) 16
D) 20

View Answer

Related Questions - 3


राष्ट्रमंडल खेल 2018 के कांस्य पदक विजेताओं (हरियाणा) को हरियाणा सरकार कितने रुपये से पुरस्कृत करेगी?


A) 50 लाख
B) 25 लाख
C) 1 करोड़
D) 10 लाख

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा में सर्वाधिक विस्तार पाया जाता है।


A) जलोढ़ मैदान
B) गिरिपद मैदान
C) बाढ़ का मैदान
D) तरंगित बालू मैदान

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. जगत सिंह  (i) संविधान सभा में  हरियाणा
 B. डॉक्टर सुरेन्द्र  (ii) यहाँ सब चलता  है
 C. कमलेश चतुर्वेदी  (iii) खोया हुआ गाँव
 D. प्रमोद दत्त  (iv) प्रतीक्षा

 

कूटः A      B       C      D


A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (ii) (i) (iv) (iii)
D) (i) (ii) (iii) (iv)

View Answer