हरियाणा के किस क्षेत्र में ‘आर्द्र उपोष्ण’ (शुष्क शीत ऋतु) जलवायु पायी जाती है?
A) शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र
B) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती क्षेत्र
Answer : B
Description :
हरियाणा प्रदेश में शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र में आर्द्र उपोष्ण जलवायु का अस्तित्व पाया जाता है। इस जलवायु में शीतकाल सामान्यतः मध्य सितम्बर से मार्च तक पायी जाती है। इस ऋतु में औसत तापमान 12ᵒC के आस-पास पाया जाता है तथा दिसम्बर एवं जनवरी के महीने मे अतिशीतकाल पाया जाता है जिसमें तापमान 3ᵒC से 4ᵒC तक गिर जाता है तथा उत्तरी शिवालिक क्षेत्र में तापमान हिमांक से भी नीचे गिर जाता है। तथा इसके दक्षिणी-पश्चिमी भाग में शुष्कता की अवस्था पायी जाती है।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस जिले में लाल चेस्टनट मृदा पाई जाती है?
A) रोहतक
B) सिरसा
C) यमुनानगर
D) भिवानी
Related Questions - 2
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सा मोरनी पहाडियों का सर्वोच्च शिखर है?
A) करोह
B) करोठ
C) कराट
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 4
कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को पहली बार जेवलिन थ्रो (भाला फेंक) में किसने स्वर्ण पदक दिलाया?
A) दविंदर सिंह कंग
B) देवेन्द्र झाझड़िया
C) नीरज चोपड़ा
D) दीपा मलिक
Related Questions - 5
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।
(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।
(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)