Question :

हरियाणा के किस क्षेत्र में ‘आर्द्र उपोष्ण’ (शुष्क शीत ऋतु) जलवायु पायी जाती है?


A) शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र
B) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती क्षेत्र

Answer : B

Description :


हरियाणा प्रदेश में शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र में आर्द्र उपोष्ण जलवायु का अस्तित्व पाया जाता है। इस जलवायु में शीतकाल सामान्यतः मध्य सितम्बर से मार्च तक पायी जाती है। इस ऋतु में औसत तापमान 12ᵒC के आस-पास पाया जाता है तथा दिसम्बर एवं जनवरी के महीने मे अतिशीतकाल पाया जाता है जिसमें तापमान 3ᵒC से 4ᵒC तक गिर जाता है तथा उत्तरी शिवालिक क्षेत्र में तापमान हिमांक से भी नीचे गिर जाता है। तथा इसके दक्षिणी-पश्चिमी भाग में शुष्कता की अवस्था पायी जाती है।


Related Questions - 1


‘भारत केसरी’ एवं ’हिन्द केसरी’ का खिताब किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया था ?


A) तेजबीर सिंह
B) मेहर सिंह
C) मास्टर चन्दगीराम
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


कृषि यंत्रों का निर्माण मुख्य रुप से किस जिले में होता है?


A) फरीदबाद
B) गुड़गाँव
C) पलवल
D) जींद

View Answer

Related Questions - 3


‘लसूडा’ किस वन की विशेषता है?


A) उष्णकटिबंधीय शुष्क वन
B) शुष्क पतझड़ वन
C) शुष्क मरुस्थलीय वन
D) ढाक वन

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा का प्रथम सूफी संत कौन था?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शेख जमाल
D) शेख मुहम्मद तुर्क

View Answer

Related Questions - 5


वैसे कश्मीरी परिवारों को, जो जम्मू-कश्मीर से प्रवास कर हरियाणा के विभिन्न शहरों में रह रहे हैं, हरियाणा सरकार द्वारा प्रतिमाह कितनी वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है?


A) 500
B) 700
C) 800
D) 1,000

View Answer