Question :

हरियाणा के किस क्षेत्र में ‘आर्द्र उपोष्ण’ (शुष्क शीत ऋतु) जलवायु पायी जाती है?


A) शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र
B) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती क्षेत्र

Answer : B

Description :


हरियाणा प्रदेश में शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र में आर्द्र उपोष्ण जलवायु का अस्तित्व पाया जाता है। इस जलवायु में शीतकाल सामान्यतः मध्य सितम्बर से मार्च तक पायी जाती है। इस ऋतु में औसत तापमान 12ᵒC के आस-पास पाया जाता है तथा दिसम्बर एवं जनवरी के महीने मे अतिशीतकाल पाया जाता है जिसमें तापमान 3ᵒC से 4ᵒC तक गिर जाता है तथा उत्तरी शिवालिक क्षेत्र में तापमान हिमांक से भी नीचे गिर जाता है। तथा इसके दक्षिणी-पश्चिमी भाग में शुष्कता की अवस्था पायी जाती है।


Related Questions - 1


प्रदेश के अधिकतर किसान किन पशुओं का पालन करते हैं?


A) बकरी तथा गाय
B) बिल्ली तथा कुत्ता
C) गाय एवं भैंस
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में बॉक्सिंग (पुरुषों के 75 किलो) में स्वर्ण पदक किस खिलाड़ी ने प्राप्त किया?


A) विकास कृष्ण
B) विजेन्द्र कुमार
C) जितेन्द्र कुमार
D) गौरव सोलंकी

View Answer

Related Questions - 3


सुथ नामक प्राचीन नगर हरियाणा में कहाँ स्थित है?


A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पलवल
D) हिसार

View Answer

Related Questions - 4


पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है।


A) बीरबल का रंगमहल
B) डीघल गाँव का बैठक भवन
C) नाहरसिंह का किला
D) तोशाम की बारादरी

View Answer

Related Questions - 5


प्रदेश के किन जिलों में दो विशेष पर्यावरण न्यायालयों की स्थापना की गई है?


A) फरीदाबाद एवं हिसार
B) रेवाड़ी एवं महेन्द्रगढ़
C) सिरसा एवं जींद
D) भिवानी एवं यमुनानगर

View Answer