हरियाणा के किस क्षेत्र में ‘आर्द्र उपोष्ण’ (शुष्क शीत ऋतु) जलवायु पायी जाती है?
A) शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र
B) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती क्षेत्र
Answer : B
Description :
हरियाणा प्रदेश में शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र में आर्द्र उपोष्ण जलवायु का अस्तित्व पाया जाता है। इस जलवायु में शीतकाल सामान्यतः मध्य सितम्बर से मार्च तक पायी जाती है। इस ऋतु में औसत तापमान 12ᵒC के आस-पास पाया जाता है तथा दिसम्बर एवं जनवरी के महीने मे अतिशीतकाल पाया जाता है जिसमें तापमान 3ᵒC से 4ᵒC तक गिर जाता है तथा उत्तरी शिवालिक क्षेत्र में तापमान हिमांक से भी नीचे गिर जाता है। तथा इसके दक्षिणी-पश्चिमी भाग में शुष्कता की अवस्था पायी जाती है।
Related Questions - 1
निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
(i) महेन्द्रगढ़ जिला औद्योगिक दृष्टि से एक विकसित जिला है।
(ii) यहाँ पर्याप्त मात्रा में खनिज पाए जाये हैं।
(ii) रेवाड़ी जिला बनने से पूर्व यहाँ मध्यम एवं वृहत उद्योग थे।
उपर्युक्त में से कौन-से कथन सत्य है?
A) (i) और (ii)
B) (i) और (iii)
C) (ii) और (iii)
D) ये सभी
Related Questions - 2
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. नेशनल फर्टिलाइजर | (i) बलावली |
| B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल | (ii) जीन्द |
| C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड | (iii) रानिया |
कूटः A B C
A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)
Related Questions - 3
हरियाणा राज्य में हाल ही में कहाँ पर स्टारेक्स विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया गया?
A) गुरुग्राम
B) हिसार
C) भिवानी
D) रोहतक
Related Questions - 4
हरियाणा में औद्योगिक विकास के कारणों में निम्नलिखित में कौन-सा एक कारक नहीं है?
A) सरकार द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहन
B) उदार औद्योगिक नीति
C) दिल्ली से नजदीकी
D) पर्याप्त खनिज संसाधनों की उपलब्धता
Related Questions - 5
‘अधखिला फूल’ किसकी प्रसिद्ध रचना है?
A) माधव प्रसाद मिश्र
B) बालमुकुन्द गुप्त
C) ठाकुर फेरु
D) नेमीचन्द