Question :

हरियाणा के किस क्षेत्र में ‘आर्द्र उपोष्ण’ (शुष्क शीत ऋतु) जलवायु पायी जाती है?


A) शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र
B) दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र
C) दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र
D) मध्यवर्ती क्षेत्र

Answer : B

Description :


हरियाणा प्रदेश में शिवालिक के निकटवर्ती क्षेत्र में आर्द्र उपोष्ण जलवायु का अस्तित्व पाया जाता है। इस जलवायु में शीतकाल सामान्यतः मध्य सितम्बर से मार्च तक पायी जाती है। इस ऋतु में औसत तापमान 12ᵒC के आस-पास पाया जाता है तथा दिसम्बर एवं जनवरी के महीने मे अतिशीतकाल पाया जाता है जिसमें तापमान 3ᵒC से 4ᵒC तक गिर जाता है तथा उत्तरी शिवालिक क्षेत्र में तापमान हिमांक से भी नीचे गिर जाता है। तथा इसके दक्षिणी-पश्चिमी भाग में शुष्कता की अवस्था पायी जाती है।


Related Questions - 1


हरियाणा की गणना की जाती है।


A) अधिक वर्षा वाले राज्यों में
B) न्यून वर्षा वाले राज्यों में
C) सामान्य वर्षा वाले राज्यों में
D) अत्यधिक वर्षा वाले राज्यों में

View Answer

Related Questions - 2


विश्व बैंक द्वारा हरियाणा की बिजली सुधार तथा पुनर्गठन की परियोजना के लिए कितने रुपये का कर्ज स्वीकृत किया गया है?


A) 10,000 करोड रुपये
B) 1,000 करोड रुपये
C) 2,400 करोड रुपये
D) 3,500 करोड रुपये

View Answer

Related Questions - 3


19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।

(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।

(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।

(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।

 

उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?


A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)

View Answer

Related Questions - 4


अध्यापकों की नियुक्ति में कितने प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है?


A) 15%
B) 50%
C) 33%
D) 25%

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा के किस भाग में सबसे कम वर्षा होती है?


A) उत्तर-पूर्वी
B) उत्तर-पश्चिम
C) दक्षिण-पूर्वी
D) दक्षिण-पश्चिम

View Answer