Question :
A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पलवल
D) हिसार
Answer : A
सुथ नामक प्राचीन नगर हरियाणा में कहाँ स्थित है?
A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पलवल
D) हिसार
Answer : A
Description :
सुध नगर का प्राचीन नाम ‘स्त्रुध्न’ या ’सुध्न’ था। यह जगाधरी से 5 किमी. की दरी पर स्थित है। यह वास्तुकला का उत्कृष्ट एवं भव्य नमूना है। इसकी खुदाई 1964-65 में की गई थी। जो हरियाणा के प्राचीन सांस्कृतिक इतिहास पर यथेष्ट प्रकाश डालते हैं।
Related Questions - 1
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रोजी
Related Questions - 2
निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है?
A) 60 वर्ष से ऊपर के कलाकारों के लिए 500 रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
B) 60 वर्ष के वैज्ञानिकों के लिए 1,000 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
C) 50 वर्ष के किसानों के लिए 1,500 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
D) 50 वर्ष के किसानों के लिए 800 हजार रुपये प्रतिमाह की पेंशन योजना शुरु की गई।
Related Questions - 3
आकाशवाणी हिसार की स्थापना कब हुई?
A) 1 मई, 1980
B) 15 अगस्त, 1990
C) 26 जनवरी, 1999
D) 7 मार्च, 2001
Related Questions - 4
वर्ष 2017-18 में राज्य की प्रति व्यक्ति आय कितनी रहने की संभावना है?
A) 1,12,764 रुपये
B) 1,96,982 रुपये
C) 1,11,232 रुपये
D) 1,50,462 रुपये
Related Questions - 5
सुमेलित करें
सूची-। | सूची-।। |
A. हरियाणी केसरी | (i) वर्ष 1985 |
B. दैनिक हरिभूमि | (ii) वर्ष 1989 |
C. जाट समाचार | (iii) वर्ष 1996 |
D. जैन प्रकाश | (iv) वर्ष 1958 |
कूटः A B C D
A) (iv) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (iv) (i) (iii)
C) (iii) (i) (ii) (iv)
D) (ii) (iii) (iv) (i)