Question :

सुथ नामक प्राचीन नगर हरियाणा में कहाँ स्थित है?


A) जगाधरी
B) सिरसा
C) पलवल
D) हिसार

Answer : A

Description :


सुध नगर का प्राचीन नाम ‘स्त्रुध्न’ या ’सुध्न’ था। यह जगाधरी से 5 किमी. की दरी पर स्थित है। यह वास्तुकला का उत्कृष्ट एवं भव्य नमूना है। इसकी खुदाई 1964-65 में की गई थी। जो हरियाणा के प्राचीन सांस्कृतिक इतिहास पर यथेष्ट प्रकाश डालते हैं। 


Related Questions - 1


देवव्रत की माता (गंगा) के पार यहाँ स्नान करने से दूर हो गए थे।


A) कुरुक्षेत्र
B) कलेसर
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


किस पुस्तक में पुष्यभूति की अति प्रशंसा की गई है?


A) हर्षचरित
B) स्वप्नवासवदत्तम्
C) राजतरंगिणी
D) मेघदूतम्

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य की लोककला के उत्थान तथा विकास के क्षेत्र में किसने हरियाणा लोकमंच के माध्यम से कार्य किया है?


A) चौधरी देवीलाल
B) तुलसीदास शर्मा दिनेश
C) राजाराम शास्त्री
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


वर्ष 2018-19 के बजट में सड़क एवं परिवहन क्षेत्र को कितनी राशि प्रदान की गई?


A) 3171.82 करोड़
B) 3084.89 करोड़
C) 3169.70 करोड़
D) 3272.18 करोड़

View Answer

Related Questions - 5


वर्ष 2011 के अंतिम आँकड़ो के अनुसार राज्य मे साक्षरता दर कितनी थी?


A) 81.75%
B) 92.71%
C) 75.55%
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer