Question :
A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव
Answer : B
राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।
A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव
Answer : B
Description :
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में सर्वाधिक जनघनत्व फरीदाबाद (2298) जिले की है। उसके बाद क्रमशः गुड़गाँव (1241), एवं पानीपत (949) जिले की है। हरियाणा में सबसे कम जनघनत्व सिरसा जिले का है।
Related Questions - 1
हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्मकाल में ‘लू’ नामक गर्म एवं शुष्क हवाएँ चलती हैं?
A) उत्तर-पश्चिमी भाग
B) उत्तर-पूर्वी भाग
C) दक्षिणी एवं दक्षिण-पश्चिमी भाग
D) दक्षिण-पूर्वी भाग
Related Questions - 2
‘सतगुरु भेद’ किसने लिखा है?
A) संत हरदेदास
B) संत गुलाबसिंह
C) संत ताराचन्द
D) संत ह्रदयराम
Related Questions - 3
हरियाणा प्रदेश भारत के उत्तर पश्चिम में 27ᵒ39’ से 30ᵒ55’ उत्तर अक्षांश पर स्थित है। बताइए कि वह कितने पूर्व रेखांख के बीच स्थित है ?
A) 74ᵒ28’ से 77ᵒ36’
B) 65ᵒ33’ से 77ᵒ28’
C) 50ᵒ28’ से 64ᵒ36’
D) 84ᵒ42’ से 89ᵒ41’
Related Questions - 4
निर्यातकों की सहायता हेतु राज्य में कहाँ-कहाँ कण्टेनर स्टेशन बनाए गए हैं?
A) पलवल तथा गुड़गाँव
B) फरीदाबाद तथा हिसार
C) पानीपत तथा रेवाड़ी
D) करनाल तथा पंचकूला
Related Questions - 5
पंजाब में हिंदी आंदोलन से सम्बद्ध कौन-सा कथन सहीं है?
A) आर्य समाज ने इसका समर्थन किया
B) जनसंघ पार्टी ने इस आंदोलन का समर्थन किया
C) हरियाणा के कांग्रेसी भी हरियाणा में पंजाबी पढ़ाए जाने के पक्ष में नहीं थे।
D) उपर्युक्त सभी