Question :

राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।


A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव

Answer : B

Description :


वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में सर्वाधिक जनघनत्व फरीदाबाद (2298) जिले की है। उसके बाद क्रमशः गुड़गाँव (1241), एवं पानीपत (949) जिले की है। हरियाणा में सबसे कम जनघनत्व सिरसा जिले का है।


Related Questions - 1


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 2


यौधेय काल में रोहतक उपक्षेत्र को कहा जाता था।


A) कुनाल
B) अग्रोहा
C) बहुधान्यक
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


हरियाणा राज्य का पहला तितली संरक्षण पार्क कहाँ पर बनेगा?


A) गुरुग्राम
B) अम्बाला
C) हिसार
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 4


महाभारत में नकुल द्वारा जीते गए किन क्षेत्रों का उल्लेख है?


A) रोहतक, सिरसा
B) मेवात, पंचकूला
C) यमुनानगर, पलवल
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


राज्य में संस्कृत भाषा का विकास किस काल में हुआ?


A) 600 ई. पू.
B) 1000 ई. पू.
C) 5वीं ई.
D) 1000 ई.

View Answer