Question :
A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव
Answer : B
राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।
A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव
Answer : B
Description :
वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा में सर्वाधिक जनघनत्व फरीदाबाद (2298) जिले की है। उसके बाद क्रमशः गुड़गाँव (1241), एवं पानीपत (949) जिले की है। हरियाणा में सबसे कम जनघनत्व सिरसा जिले का है।
Related Questions - 1
हरियाणा में कबीर पंथ के लेखक कौन-कौन हैं?
A) जैताराम
B) संत हरेन्द्र
C) 1 एवं 2 दोनों
D) कोई नहीं
Related Questions - 2
हरियाणा में वृहत् पैमाने पर मृदा अपरदन का करण है।
A) जल
B) वायु
C) 1 और 2 दोनों
D) इनमें से कोई नहीं
Related Questions - 3
हरियाणा में बालिकाओं की शिक्षा को प्रोस्साहन देने के लिए किस स्तर तक की शिक्षा को निःशुल्क रखा गया है?
A) प्राथमिक स्तर
B) माध्यमिक स्तर
C) उच्चतर माध्यमिक स्तर
D) स्नातक स्तर
Related Questions - 4
इंदिरा गाँधी उच्च तापीय विद्युत परियोजना कब स्थापित की गई?
A) वर्ष 2005
B) वर्ष 2007
C) वर्ष 2011
D) वर्ष 2014
Related Questions - 5
सुमेलित करें
| सूची-। | सूची-।। |
| A. बाबा भिलाई नाथ का मेला | (i) चैत्र शुल्क पक्ष (पूर्णमासी) |
| B. तीज का मेला | (ii) बैसाख पक्ष नवमी |
| C. भूरा भवनी मेला | (iii) श्रावण शुल्क तृतीया |
| D. हनुमानजी का मेला | (iv) फाल्गुन शुल्क पक्ष |
कूटः A B C D
A) (i) (ii) (iii) (iv)
B) (ii) (i) (iv) (iii)
C) (i) (iii) (iv) (ii)
D) (iv) (iii) (ii) (i)