Question :

जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी है?


A) 1000 फीट
B) 1500 फीट
C) 2000 फीट
D) 2500 फीट

Answer : A

Description :


ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई 1000 फुट (393.70 मीटर) तथा चौड़ाई 500 फुट है। इस सरोवर में यात्रियों को स्नानार्थ नखाना नहर से निरन्तर शुद्ध एवं ताजा जल उपलब्ध होता है। ज्योतिसर का अर्थ है ज्ञान का सरोवर अथवा स्रोत। इस स्थान पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।


Related Questions - 1


‘विवाह पद्धति’ पुस्तक किसने लिखी?


A) पंडित विद्याभर शास्त्री
B) जयाराम शास्त्री
C) पंडित माध्वाचार्य
D) सीताराम शास्त्री

View Answer

Related Questions - 2


‘ग्राम सेवक’ नामक समाचार-पत्र निकाला था।


A) रवीन्द्रनाथ वशिष्ठ
B) लालाहरदेव सहाय
C) श्यामाप्रसाद गुप्त
D) वैशीलाल जैन

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. भीम पुरस्कार  (i) हिन्दी साहित्य
 B. महर्षि वेदव्यास पुरस्कार  (ii) उर्दू पुरस्कार
 C. हाली पुरस्कार  (iii) कविता  लेखन
 D. सूर सम्मान  (iv) खेल क्षेत्र में

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (iv) (i) (ii)
B) (iv) (i) (ii) (iii)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (i) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सा जिला दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित धारुहेड़ा में कई उद्योग विकसित होने से इंडस्ट्रियल कॉम्प्लेक्स के रुप में उभर रहा है?


A) कैथल
B) जींद
C) महेन्द्रगढ़
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 5


किसने पटौदी रियासत में प्रजामण्डल आंदोलन का नेतृत्व किया?


A) लाला सुल्तान सिंह
B) भरत सिंह
C) पंडित अमीलाल
D) बाबू दयाल शर्मा

View Answer