Question :

जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी है?


A) 1000 फीट
B) 1500 फीट
C) 2000 फीट
D) 2500 फीट

Answer : A

Description :


ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई 1000 फुट (393.70 मीटर) तथा चौड़ाई 500 फुट है। इस सरोवर में यात्रियों को स्नानार्थ नखाना नहर से निरन्तर शुद्ध एवं ताजा जल उपलब्ध होता है। ज्योतिसर का अर्थ है ज्ञान का सरोवर अथवा स्रोत। इस स्थान पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।


Related Questions - 1


हरियाणा में साहित्य के विकास हेतु कितनी साहित्य अकादमी विकसित की गई है?


A) 2
B) 3
C) 4
D) 5

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा आभूषण गले में पहना जाता है?


A) बूजनी
B) डांडें
C) मोहनमाला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


राज्य में महिलाओं की आर्थिक स्थिति सुदृढ़ करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा कौन-सी परियोजना शुरु की गई?


A) पशु चिकित्सा परियोजना
B) पशु औषधालय परियोजना
C) हरियाणा महिला डेरी परियोजना
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. काला अम्ब  (i) पानीपत
 B. पीर जमाल की मजार  (ii) रेवाड़ी
 C. किशोरी महल  (iii) गोहाना
 D. बाग वाला तालाब  (iv) होडल

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (iv) (ii)
B) (i) (iii) (iv) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (ii) (iv) (iii)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में से किससे पशुओं का ‘हरियाणा’ नस्ल संबंधित है?


A) गाय
B) भैंस
C) भेड़
D) बकरी

View Answer