Question :

जिला कुरुक्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई कितनी है?


A) 1000 फीट
B) 1500 फीट
C) 2000 फीट
D) 2500 फीट

Answer : A

Description :


ज्योतिसर सरोवर की लम्बाई 1000 फुट (393.70 मीटर) तथा चौड़ाई 500 फुट है। इस सरोवर में यात्रियों को स्नानार्थ नखाना नहर से निरन्तर शुद्ध एवं ताजा जल उपलब्ध होता है। ज्योतिसर का अर्थ है ज्ञान का सरोवर अथवा स्रोत। इस स्थान पर श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।


Related Questions - 1


भाखड़ा परियोजना से हरियाणा को प्रतिदिन कितनी बिजली की आपूर्ति होती है?


A) 16 लाख यूनिट
B) 17 लाख यूनिट
C) 15 लाख यूनिट
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


ग्यारहवीं शताब्दी के चौहान राजा विग्रहराज चतुर्थ के कितने अभिलेख टोपरा के स्तम्भ पर अंकित है?


A) पाँच
B) चार
C) तीन
D) दो

View Answer

Related Questions - 3


राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?


A) 864
B) 870
C) 850
D) 854

View Answer

Related Questions - 4


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. अनुसूचित जाति  (i) लोधा
 B. पिछड़ा वर्ग ‘ए’  (ii) मिरासी
 C. पिछड़ा वर्ग ‘बी’  (iii) बाजीगर

 

कूटः A     B      C


A) (iii) (ii) (i)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 5


निम्न में किस त्योहार को लौकिक भाषा में बासीडे कहा जाता है?


A) जन्माष्टमी
B) सीली सात्यम
C) लोहणी
D) भड़लिया नवमी

View Answer