Question :

राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?


A) 864
B) 870
C) 850
D) 854

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक कम लिंगानुपात गुड़गाँव एवं सोनीपत जिला का है, जिसमें 854 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष पर हैं। तत्पश्चात् पानीपत और झज्जर जिले का लिंगानुपात 861 महिला प्रति हजार पुरुष हैं।


Related Questions - 1


विश्व बैंक द्वारा हरियाणा की बिजली सुधार तथा पुनर्गठन की परियोजना के लिए कितने रुपये का कर्ज स्वीकृत किया गया है?


A) 10,000 करोड रुपये
B) 1,000 करोड रुपये
C) 2,400 करोड रुपये
D) 3,500 करोड रुपये

View Answer

Related Questions - 2


निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?

 

(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।

 

कूटः


A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं

View Answer

Related Questions - 3


किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?


A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी

View Answer

Related Questions - 4


हरियाणा लोक सम्पर्क विभाग की ओर से कौन-सी पत्रिका प्रकाशित होती है?


A) हरियाणा खेती
B) हरियाणा संवाद
C) हरियाणा दर्शन
D) हरित हरियाणा

View Answer

Related Questions - 5


कौन-सी सदी की हरियाणा में संत सम्प्रदाय का स्वर्णकाल माना जाता है?


A) पन्द्रहवीं
B) सोलहवीं
C) सत्रहवीं
D) अठारहवीं

View Answer