Question :

राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?


A) 864
B) 870
C) 850
D) 854

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक कम लिंगानुपात गुड़गाँव एवं सोनीपत जिला का है, जिसमें 854 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष पर हैं। तत्पश्चात् पानीपत और झज्जर जिले का लिंगानुपात 861 महिला प्रति हजार पुरुष हैं।


Related Questions - 1


भारतीय खेल प्राधिकरण के सहयोग से हरियाणा के किस विश्वविद्यालय में भारत के सबसे बड़े खेल प्रशिक्षण केन्द्र का निर्माण किया जा रहा है?


A) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
B) गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय
C) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
D) चौ. चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय

View Answer

Related Questions - 2


निम्न में से कौन-सा कथन असत्य है?


A) इन्दौरी नदी दो शाखाओं में बँट जाती है
B) कृष्णावती नदी रेवाड़ी तथा झज्जर के क्षेत्र को सिंचित करती है।
C) दोहन नदी साहिबी नदी के साथ मिलकर बहती है।
D) टांगरी नदी सदानानी एवं बैगवा नालों के साथ मिल जाती है।

View Answer

Related Questions - 3


55 फूट एवं ग्यारह मंजिल वाला भगवान परशुराम सर्वधर्म मन्दिर कहाँ स्थित है?


A) सोन (गुड़गाँव)
B) मदाना (रोहतक)
C) मुनीमपुर (झज्जर)
D) जगाधरी (यमुनानगर)

View Answer

Related Questions - 4


कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?


A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer

Related Questions - 5


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. कपिल देव  (i) कुश्ती
 B. योगेश्वर दत्त  (ii) हॉकी
 C. प्रीतम ठकरान  (iii) क्रिकेट
 D. शेरसिंह रोड  (iv) कबड्डी

 

कूटः A      B       C      D


A) (iii) (i) (ii) (iv)
B) (iv) (iii) (ii) (i)
C) (i) (ii) (iii) (iv)
D) (ii) (iv) (i) (iii)

View Answer