Question :

राज्य मे गुड़गाँव जिले का लिंगानुपात सबसे कम है, यह कितना है?


A) 864
B) 870
C) 850
D) 854

Answer : D

Description :


हरियाणा राज्य में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सर्वाधिक कम लिंगानुपात गुड़गाँव एवं सोनीपत जिला का है, जिसमें 854 महिलाएँ प्रति हजार पुरुष पर हैं। तत्पश्चात् पानीपत और झज्जर जिले का लिंगानुपात 861 महिला प्रति हजार पुरुष हैं।


Related Questions - 1


रॉलेट एक्ट का विरोध 3 जुलाई, 1919 को किस जिले में हुआ?


A) हिसार
B) सोनीपत
C) अम्बाला
D) पानीपत

View Answer

Related Questions - 2


राष्ट्रमंडल खेल 2018 में कुश्ती (महिलाओं के 50 किलो वर्ग) में किस खिलाड़ी ने स्वर्ण पदक जीता है?


A) गीता फोगाट
B) विनेश फोगाट
C) बबीता कुमारी
D) साक्षी मलिक

View Answer

Related Questions - 3


निम्न में से कौन-सा कथन गलत है?


A) हरियाणा में वर्ष में दो बार 13 अप्रैल एवं 3 अक्टूबर को ग्राम सभा की बैठक बुलाना अनिवार्य कर दिया गया है।
B) राज्य में सरपंच की अनुपस्थिति में उप-सरपंच उसके कार्यो का निर्वहन करता है।
C) हरियाणा में सरपंच के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव नहीं लाया जा सकता है।
D) हरियाणा में पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वार्डो से 6-12 पंचों का भी निर्वाचन किया जाता है।

View Answer

Related Questions - 4


कौन-सी नदी ताजेवाला के उत्तर में कलेसर के समीप हरियाणा के यमुनानगर जिले में हरियाणा की सीमा में प्रवेश करती है?


A) घग्घर
B) सरस्वती
C) यमुना
D) साहिबी

View Answer

Related Questions - 5


देवव्रत की माता (गंगा) के पार यहाँ स्नान करने से दूर हो गए थे।


A) कुरुक्षेत्र
B) कलेसर
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer