यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?
A) वर्ष 1973 में
B) वर्ष 1975 में
C) वर्ष 1980 में
D) वर्ष 1981 में
Answer : A
Description :
यमुनानगर में यमुना गैस लिमिटेड की स्थापना 1973 में की गई। इस कंपनी का व्यापार कई अन्य देशों में भी किया जाता है। इस कंपनी को 9000 : 2008 प्रमाण पत्र भी प्राप्त है। इसके अलावा यह कम्पनी केबल तथा अन्य वस्तुओं का उत्पादन भी करती है।
Related Questions - 1
निम्न कथनों पर विचार करें
(i) टांगरी नदी मोरनी की पहाड़ियों से निकलती है।
(ii) टांगरी नदी मारकण्डा की सहायक नदी है।
(ii) टांगरी नदी राजस्थान से प्रवेश नहीं करती है।
उपर्युक्त में से कौन-सा/से कथन सही हैं/हैं?
A) (i) और (ii)
B) केवल (ii)
C) केवल (iii)
D) (i), (ii) और (iii)
Related Questions - 2
छान्दस भाषा में कितने स्वर एवं व्यंजन थे?
A) 40 स्वर एवं 26 व्यंजन
B) 20 स्वर एवं 20 व्यंजन
C) 24 स्वर एवं 26 व्यंजन
D) 24 स्वर एवं 36 व्यंजन
Related Questions - 3
कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?
A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में
Related Questions - 4
1892. ई. के लाहौर अधिवेशन में हिसार का प्रतिनिधित्व किस प्रसिद्ध नेता ने किया था?
A) बालमुकुन्द गुप्त
B) लाला मुरलीधर
C) लाला लाजपत राय
D) पंडित दीनदयाल शर्मा
Related Questions - 5
सन्तोष यादव ने किस पर्वत पर दो बार चढ़ने में सफलता प्राप्त की है?
A) माउण्ट एवरेस्ट
B) कंचनजंघा
C) नंगा पर्वत
D) के2 (K2)