Question :

यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1973 में
B) वर्ष 1975 में
C) वर्ष 1980 में
D) वर्ष 1981 में

Answer : A

Description :


यमुनानगर में यमुना गैस लिमिटेड की स्थापना 1973 में की गई। इस कंपनी का व्यापार कई अन्य देशों में भी किया जाता है। इस कंपनी को 9000 : 2008 प्रमाण पत्र भी प्राप्त है। इसके अलावा यह कम्पनी केबल तथा अन्य वस्तुओं का उत्पादन भी करती है।


Related Questions - 1


किसे इलाके में 1534 ई. में वीरभान ने सतनामी पंथ की स्थापना की?


A) नारनौल
B) मेवात
C) बादशाहपुर
D) रेवाड़ी

View Answer

Related Questions - 2


राजकीय राजमार्गो का रख-रखाव किसके द्वारा किया जाता है?


A) लोक निर्माण विभाग के द्वारा
B) ग्रामीण मन्त्रालय के द्वारा
C) केन्द्रीय सरकार के द्वारा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


सुमेलित कीजिए

 

सूची-। सूची-।।
 A. पण्डित शंकर लाल  (i) जयमल पत्ता
 B. अहमद बख्श  (ii) भूरा-बादल
 C. हरदेव  (iii) कृष्ण-जन्म
 D. माँगेराम  (iv) हीर-राँझा

 

कूटः A      B       C      D


A) (ii) (i) (iv) (iii)
B) (iii) (iv) (i) (ii)
C) (iv) (i) (iii) (ii)
D) (i) (iii) (ii) (iv)

View Answer

Related Questions - 4


राज्य का सर्वाधिक जनसंख्या घनत्व वाला जिला है।


A) मेवात
B) फरीदाबाद
C) झज्जर
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा एक लॉक्ड राज्य हैं, जो निम्न के बीच स्थित है?


A) 8ᵒ37’ से 31ᵒ35’ उत्तर
B) 24ᵒ26’ से 27ᵒ28’ उत्तर
C) 29ᵒ20’ से 31ᵒ30’ उत्तर
D) 27ᵒ37’ से 30ᵒ35’ उत्तर

View Answer