Question :

यमुनानगर में यमुना गैसेज लिमिटेड की स्थापना कब की गई?


A) वर्ष 1973 में
B) वर्ष 1975 में
C) वर्ष 1980 में
D) वर्ष 1981 में

Answer : A

Description :


यमुनानगर में यमुना गैस लिमिटेड की स्थापना 1973 में की गई। इस कंपनी का व्यापार कई अन्य देशों में भी किया जाता है। इस कंपनी को 9000 : 2008 प्रमाण पत्र भी प्राप्त है। इसके अलावा यह कम्पनी केबल तथा अन्य वस्तुओं का उत्पादन भी करती है।


Related Questions - 1


किस शहर को सिटी ब्यूटीफूल कहा जाता है?


A) अमृतसर
B) सोनीपत
C) चण्डीगढ़
D) रोहतक

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का देशान्तरीय विस्तार है।


A) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
B) 74ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ54’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
C) 71ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 77ᵒ36’ पूर्वी देशान्तर के मध्य
D) 77ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर से 84ᵒ28’ पूर्वी देशान्तर के मध्य

View Answer

Related Questions - 3


हादी ए हरियाणा की उपाधि किसे प्रदान की गई है?


A) शेख फरीद
B) शेख उस्मान
C) शाह मुहम्मद
D) हजरत खैरु

View Answer

Related Questions - 4


दक्षिणी-पूवीं भाग की प्रमुख फसलें कौन-सी है?


A) मक्का
B) ज्वार
C) बाजरा
D) ये सभी

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में ‘इन्दिरा गाँधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन योजना’ कब आरम्भ की गई?


A) 14 मई, 2005
B) 14 मई, 2002
C) 14 मई, 2008
D) 14 मई, 2006

View Answer