Question :

टांगरी किस नदी का प्रमुख सहायक नदी है?


A) सरस्वती
B) यमुना
C) घग्घर
D) मारकण्डा

Answer : D

Description :


टांगरी नदी जिसका उद्गम शिवालिक की पहाड़ियों से हुआ है, जोकि हरियाणा और हिमाचल के सीमा के पास है। यह घग्घर और मरकण्डा नदी दोनों की सहायक है, परन्तु हरियाणा में यह मरकण्डा नदी की सहायक है।


Related Questions - 1


पंचवटी मंदिर कहाँ स्थित है?


A) फरीदाबाद
B) कैथल
C) कुरुक्षेत्र
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


फरीदाबाद में बड़खल झील का निर्माण किस वर्ष हुआ था?


A) वर्ष 1935
B) वर्ष 1947
C) वर्ष 1959
D) वर्ष 1966

View Answer

Related Questions - 3


महेन्द्रगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?


A) युगन्धर
B) अपलवा
C) कान्नौड़
D) इकदार

View Answer

Related Questions - 4


स्वतंत्रता संग्राम के समय पंचायत के मुखिया को किस प्रकार की उपाधि देने की परम्परा पड़ गई थी?


A) मुखिया
B) वजीर
C) राजा
D) सेनापति

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा में नवीकरणीय ऊर्जा पार्क योजना से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

 

(i) हरियाणा में विशेष क्षेत्र प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत ऊर्जा पार्को एवं सोलरशॉप की स्थापना की जा रही है।

(ii) अब तक राज्य के 18 जिलों में 25 ऊर्जा पार्को की स्थापना की गई है।

 

उपर्युक्त में से कौन सा/से कथन सत्य है/हैं?


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer