किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?
A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा
Answer : B
Description :
अत्यन्त हल्की मृदा बालुका प्रदान दोमट मृदा है इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा सिरसा जिले के दक्षिणी भाग में फतेहाबाद, हिसार और महेन्द्रगढ़ जिलों में पाई जाती है। आमतौर पर यह मृदा शुष्क प्रदेश में होती है। और इसमें वनस्पति का अभाव रहता है। इस मृदा के कण असंगठित होते हैं।
Related Questions - 1
माता कृषि की स्मृति में गुड़गाँव के किस मंदिर का निर्माण कराया गया?
A) माता शीतला देवी का मंदिर
B) माता सैरयू देवी का मंदिर
C) माँ मनसा देवी का मंदिर
D) आदि शक्ति मंदिर
Related Questions - 2
‘अपनी बेटी, अपने धन योजना’ के अंतर्गत हरियाणा सरकार लड़की के जन्म पर गरीब महिलाओं को कितनी राशि नकद देती है?
A) 200
B) 500
C) 1,000
D) 800
Related Questions - 3
‘माटी का मोल’ उपन्यास किसने लिखा?
A) हेमराज निर्मम
B) अभिमन्यु अनन्त
C) जयनारायण कौशिक
D) कृष्ण मदहोश
Related Questions - 4
हरियाणा में सबी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों, स्थानीय निकायों तथा राजकीय सहायता प्राप्त प्राथमिक विद्यालोयं में चलाई जा रही ‘मध्याह्र भोजन योजना’ को कब शुरु किया गया?
A) 1 अप्रैल, 2006
B) 15 अगस्त, 2004
C) 2 अक्टूबर, 2007
D) 1 अप्रैल, 2005
Related Questions - 5
मारकण्डेय तीर्थस्थल किस जिले में एवं किस नदी के किनारे पर स्थित है?
A) कुरुक्षेत्र, सरस्वती
B) कुरुक्षेत्र, यमुना
C) फरीदाबाद, गंगा
D) फरीदाबाद, सरस्वती