Question :

किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?


A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा

Answer : B

Description :


अत्यन्त हल्की मृदा बालुका प्रदान दोमट मृदा है इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा सिरसा जिले के दक्षिणी भाग में फतेहाबाद, हिसार और महेन्द्रगढ़ जिलों में पाई जाती है। आमतौर पर यह मृदा शुष्क प्रदेश में होती है। और इसमें वनस्पति का अभाव रहता है। इस मृदा के कण असंगठित होते हैं।


Related Questions - 1


सुमेलित करें

 

सूची-। सूची-।।
 A. नेशनल फर्टिलाइजर  (i) बलावली
 B. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल  (ii) जीन्द
 C. भारत स्टार्च केमिकल लिमिटेड  (iii) रानिया

 

कूटः A      B       C


A) (iii) (i) (ii)
B) (ii) (i) (iii)
C) (i) (ii) (iii)
D) (ii) (iii) (i)

View Answer

Related Questions - 2


बागवाला तालाब कौन-से जिले में है?


A) रेवाड़ी
B) रोहतक
C) जगाधरी
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


महर्षि च्यवन की तपोभूमि (महेन्द्रगढ़) पर कौन-से मेले का आयोजन किया जाता है?


A) ढोसी का मेला
B) हनुमानजी का मेला
C) सरोहटी का मेला
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


लन्दन ओलम्पिक खेलों में शामिल निम्नलिखित में से कौन हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है?


A) योगेश्वर दत्त
B) विजेन्द्र सिंह
C) कृष्णा पुनिया
D) सुशील कुमार

View Answer

Related Questions - 5


महाराज जनमेजय ने अपने पिता परीक्षित की साँप के काटने से हुई मृत्यु का बदला लेने के लिए सर्पदमन यज्ञ कहाँ किया था?


A) सफीदों
B) आपगा
C) देवसर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer