Question :

किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?


A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा

Answer : B

Description :


अत्यन्त हल्की मृदा बालुका प्रदान दोमट मृदा है इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा सिरसा जिले के दक्षिणी भाग में फतेहाबाद, हिसार और महेन्द्रगढ़ जिलों में पाई जाती है। आमतौर पर यह मृदा शुष्क प्रदेश में होती है। और इसमें वनस्पति का अभाव रहता है। इस मृदा के कण असंगठित होते हैं।


Related Questions - 1


राज्य का कौन-सा स्थान छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध है?


A) जींद
B) भिवानी
C) कैथल
D) तोशाम

View Answer

Related Questions - 2


हरियाणा राज्य का पहला तितली संरक्षण पार्क कहाँ पर बनेगा?


A) गुरुग्राम
B) अम्बाला
C) हिसार
D) सोनीपत

View Answer

Related Questions - 3


तुगलक शासक फिरोज तुगलक ने प्रदेस के हिसार जिले में कौन सा नगर बसाया था?


A) टोहाना
B) हाँसी
C) सिवानी
D) फतेहाबाद

View Answer

Related Questions - 4


राज्य की ग्रामीण जनसंख्या वृद्धि दर वर्ष 2011 में कितनी है?


A) 15.27%
B) 21.75%
C) 17.11%
D) 9.85%

View Answer

Related Questions - 5


किस स्थान पर 1191 ई. एवं 1192 ई. में मोहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान के बीच युद्ध हुआ था?


A) कुंजपुरा
B) तरावड़ी
C) सीही
D) शरफाबाद

View Answer