Question :

किस मृदा में चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है?


A) हल्की मृदा
B) अत्यंत हल्की मृदा
C) मध्यम मृदा
D) सामान्य भारी मृदा

Answer : B

Description :


अत्यन्त हल्की मृदा बालुका प्रदान दोमट मृदा है इसमें चूने के अंशों का बाहुल्य रहता है। यह मृदा सिरसा जिले के दक्षिणी भाग में फतेहाबाद, हिसार और महेन्द्रगढ़ जिलों में पाई जाती है। आमतौर पर यह मृदा शुष्क प्रदेश में होती है। और इसमें वनस्पति का अभाव रहता है। इस मृदा के कण असंगठित होते हैं।


Related Questions - 1


विश्व बैंक द्वारा हरियाणा की बिजली सुधार तथा पुनर्गठन की परियोजना के लिए कितने रुपये का कर्ज स्वीकृत किया गया है?


A) 10,000 करोड रुपये
B) 1,000 करोड रुपये
C) 2,400 करोड रुपये
D) 3,500 करोड रुपये

View Answer

Related Questions - 2


महान व्यक्ति रायबहादुर लाला मुरलीधर का निधन कब हुआ?


A) 3 अप्रैल, 1922
B) 4 जून, 1923
C) 6 मई, 1915
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 3


अरावली पर्वत के आस-पास के क्षेत्र में कितनी वर्षा होती है?


A) कम
B) सामान्य
C) ज्यादा
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा साहित्यकार हरियाणा के जैन साहित्य रचना से संबंधित नहीं है?


A) सुन्दरदास
B) मालदेव
C) जयाराम शास्त्री
D) जगतराय

View Answer

Related Questions - 5


सम्पूर्ण हरियाणा में मनरेगा का विस्तार किया गया है।


A) 1 जनवरी, 2008
B) 1 जुलाई, 2009
C) 1 जनवरी, 2010
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer