निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?
A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह
Answer : C
Description :
1916 में पहली बार रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया। चौधरी छोटूराम को रोहतक कांग्रेस कमेटी का प्रथम प्रधान बनाया गया। लाला श्यामलाल रोहतक कांग्रेस कमेटी में मंत्री बनाए गए। इन्होंने लाहौर षड्यंत्र केस (अप्रैल-सितम्बर 1915 ई.) के क्रांतिकारियों की पैरवी की थी।
Related Questions - 1
निम्न में से कौन-सा त्यौहार विशेष रुप से भाई-बहन का उत्सव है?
A) तीजो
B) निर्जला ग्यास
C) सलोणी
D) सीले साते
Related Questions - 2
घग्घर एवं उसकी सहायक नदियों पर निम्न में से किस कम ऊँचाई के बाँध की स्वीकृति नहीं मिली है?
A) दीवानवाला बाँध
B) कौशल्या बाँध
C) छामला बाँध
D) नरवाना बाँध
Related Questions - 3
Related Questions - 4
निम्नलिखित में से कौन सा/से कथन असत्य है/हैं?
(1) 1530 ई. में कैथल विद्रोह में बाबर के विरुद्ध मोहन सिंह के नेतृत्व में मंढ़ान राजपूत लड़े।
(2) हेमू हरियाणा के रेवाड़ी नगर का निवासी था।
(3) 1764 ई. में एक संघर्ष में सूरजमल ने नजीबुद्दौला की हत्या कर दी।
(4) छछरौली का विद्रोह 1809 ई. में और राणिया का विद्रोह 1818 ई. में हुआ।
कूटः
A) केवल 3
B) 1 और 2
C) केवल 2
D) सभी असत्य हैं
Related Questions - 5
वर्ष 1916 में चौधरी छोटूराम ने रोहतक में किस साप्ताहिक का सम्पादन शुरु किया था?
A) हिन्दू गजट
B) सिख गजट
C) जाट गजट
D) इनमें से कोई नहीं