Question :

निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?


A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह

Answer : C

Description :


1916 में पहली बार रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया। चौधरी छोटूराम को रोहतक कांग्रेस कमेटी का प्रथम प्रधान बनाया गया। लाला श्यामलाल रोहतक कांग्रेस कमेटी में मंत्री बनाए गए। इन्होंने लाहौर षड्यंत्र केस (अप्रैल-सितम्बर 1915 ई.) के क्रांतिकारियों की पैरवी की थी।


Related Questions - 1


पीले पाट का कढ़ा ओढ़ना क्या कहलाता है?


A) छ्यामा
B) बोल
C) सोपली
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


‘भीम पुरस्कार’ प्रत्येक वर्ष कितने खिलाड़ियों को प्रदान किया जाता है?


A) 1
B) 5
C) 10
D) 12

View Answer

Related Questions - 3


भारी तथा बहुत भारी मृदाओं के सम्बन्ध में निम्न कथनों पर विचार करें।

 

(i) ये मृदाएँ कम सुप्रवाहित तथा कम पारगम्य होती हैं

(ii) इनमें जल धारण करने की क्षमता अधिक होती है   


A) केवल (i)
B) केवल (ii)
C) (i) और (ii)
D) न तो (i) और न ही (ii)

View Answer

Related Questions - 4


‘टूटा हुआ आदमी’ उपन्यास के उपन्यास-कार कौन हैं?


A) कृष्ण मदहोश
B) मोहन चोपड़ा
C) उर्मि कृष्ण
D) मधुकान्त

View Answer

Related Questions - 5


झिरका के निम्न क्षेत्रों में किस प्रकार की मृदा पाई जाती हैं?


A) हल्की दोमट मृटा
B) दोमट मृदा
C) मोटी दोमट मृदा
D) हल्की मृदा

View Answer