निम्न में से कौन 1916 में रोहतक कांग्रेस कमेटी के मंत्री बने तथा लाहौर षड्यन्त्र केस में इन्होंने क्रान्तिकारियों की पैरवी की?
A) लाला दौलत राम
B) राधा कृष्ण वर्मा
C) लाला श्याम लाल
D) बलदेव सिंह
Answer : C
Description :
1916 में पहली बार रोहतक में कांग्रेस कमेटी का गठन किया गया। चौधरी छोटूराम को रोहतक कांग्रेस कमेटी का प्रथम प्रधान बनाया गया। लाला श्यामलाल रोहतक कांग्रेस कमेटी में मंत्री बनाए गए। इन्होंने लाहौर षड्यंत्र केस (अप्रैल-सितम्बर 1915 ई.) के क्रांतिकारियों की पैरवी की थी।
Related Questions - 1
Related Questions - 2
हरियाणा में पहली बार राष्ट्रपति शासन कब लगा?
A) 1966 ई.
B) 1968 ई.
C) 1967 ई.
D) 1969 ई.
Related Questions - 3
बैराइट नामक खनिज राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है?
A) हौसी
B) सिरसा
C) दादरी
D) नारनौल
Related Questions - 4
19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Related Questions - 5
वर्ष 2018-19 के बजट में सामाजिक कल्याण विभाग को कितनी राशि प्रदान की गई है?
A) 6812.30 करोड़ रुपये
B) 5609.30 करोड़ रुपये
C) 4533.09 करोड़ रुपये
D) इनमें से कोई नहीं