Question :

हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?


A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.

Answer : D

Description :


हरियाणा में 1833-34 ई. में आए अकाल को नबिया अकाल के नाम से जानते हैं। वैसे भारत के इतिहास में अकाल की अनगिनत घटनाएँ हुई हैं, लेकिन उनमें बंगाल का अकाल सबसे भीषण था। इसमें लाखों लोगों की मौत हुई थी। इन सभी बड़े अकालों का समय अंग्रेजी शासन के समय का ही है।


Related Questions - 1


कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?


A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में

View Answer

Related Questions - 2


एच एम टी की फैक्ट्री किस जिले में है?


A) कुरुक्षेत्र
B) रोहतक
C) पंचकूला
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 3


30 सितम्बर, 1803 को दौलतराव सिन्धिया ने किस सन्धि के तहत हरियाणा को ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी को सौंप दिया?


A) सुर्जी अर्जन गाँव की सन्धि
B) श्रीरंगपट्टनम की सन्धि
C) छछरौली की सन्धि
D) उपर्युक्त में से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


स्वदेशी आन्दोलन का प्रचार करने 15 अक्टूबर, 1921 को कौन नेता रोहतक गए थे?


A) मदनमोहन मालवीय
B) मोहम्मद अली
C) लाला लाजपत राय
D) 1 और 2 दोनों

View Answer

Related Questions - 5


जनसंख्या की दृष्टि से हरियाणा प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है।


A) फरीदाबाद
B) अम्बाला
C) सोनीपत
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer