Question :

हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?


A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.

Answer : D

Description :


हरियाणा में 1833-34 ई. में आए अकाल को नबिया अकाल के नाम से जानते हैं। वैसे भारत के इतिहास में अकाल की अनगिनत घटनाएँ हुई हैं, लेकिन उनमें बंगाल का अकाल सबसे भीषण था। इसमें लाखों लोगों की मौत हुई थी। इन सभी बड़े अकालों का समय अंग्रेजी शासन के समय का ही है।


Related Questions - 1


राज्य के मेधावी छात्रों को पुरस्कृत करने हेतु कौन-सी योजना आरंभ की गई है?


A) प्रतिभा सम्मान छात्रवृत्ति
B) इंदिरा गाँधी छात्रवृत्ति
C) राजीव गाँधी छात्रवृत्ति
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 2


राज्य के किस जिले में शिव चौदस उत्सव मनाया जाता है?


A) अम्बाला
B) फरीदाबाद
C) जींद
D) पलवल

View Answer

Related Questions - 3


करनाल जिले के अमीन नामक गाँव में निम्नलिखित में से कौन-सा प्राचीन मन्दिर स्थित है?


A) पंचवटी मन्दिर
B) शिव मन्दिर
C) अदिति का मन्दिर
D) दाऊजी का मन्दिर

View Answer

Related Questions - 4


कर्ण के किले के अवशेष किस स्थान से प्राप्त हुए है?


A) मीताथल
B) थानेसर
C) कालायत
D) पिंजौर

View Answer

Related Questions - 5


आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?


A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव

View Answer