Question :

हरियाणा में किस वर्ष में आए अकाल को ‘नबिया अकाल’ कहा जाता है?


A) 1803 ई.
B) 1812-13 ई.
C) 1817-18 ई.
D) 1833-34 ई.

Answer : D

Description :


हरियाणा में 1833-34 ई. में आए अकाल को नबिया अकाल के नाम से जानते हैं। वैसे भारत के इतिहास में अकाल की अनगिनत घटनाएँ हुई हैं, लेकिन उनमें बंगाल का अकाल सबसे भीषण था। इसमें लाखों लोगों की मौत हुई थी। इन सभी बड़े अकालों का समय अंग्रेजी शासन के समय का ही है।


Related Questions - 1


1920 में अम्बाला मण्डल की ‘डिवीजनल पोलिटिकल कान्फ्रेंस’ कहाँ हुई थी?


A) भिवानी
B) रोहतक
C) हिसार
D) गुड़गाँव

View Answer

Related Questions - 2


ठाकुर फेर किस सम्राट के दरबार में नौकरी करता था?


A) बहादुरशाह जफर
B) अलाउद्दीन खिलजी
C) हर्षवर्धन
D) अकबर

View Answer

Related Questions - 3


1843 ई. में कैथल के राजा उदय सिंह की मृत्यु के बाद किसने उसकी गद्दी पर हक जताया?


A) सूरज कौर
B) साहिब कौर
C) गुलाब सिंह
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 4


बावन द्वादशी का मेला कहाँ पर लगता है?


A) जगाधरी
B) सढौरा
C) बिलासपुर
D) इनमें से कोई नहीं

View Answer

Related Questions - 5


हरियाणा से प्राप्त अभिलेखों में सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण है।


A) धुन से प्राप्त अभिलेख
B) बिजौलिया से प्राप्त अभिलेख
C) टोपरा से प्राप्त अभिलेख
D) लाडनूँ से प्राप्त अभिलेख

View Answer