कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?
A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में
Answer : A
Description :
कुवैत में पाँचवी एशियाई ट्रैक एंड फील्ड मीट का आयोजन वर्ष 1983 में हुआ था। हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किलोमीटर पैदल चाल 1 घंटा 30 मिनट 14 सेकण्ड में पूरा करते हुए पुनः रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता था।
Related Questions - 1
निम्न में से किसे ‘स्वर सम्राट’ की अपाधि प्राप्त हुई है?
A) जोहराबाई
B) कल्लन खाँ
C) पण्डित जसराज
D) होद्दू खाँ
Related Questions - 2
निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(1) कम्पनी ने हरियाणा को दो भागों में बाँट दिया, जिनमें प्रथम भाग का नियन्त्रण सीधे कम्पनी के हाथ में था।
(2) यह क्षेत्र दिल्ली के 60 किमी. उत्तर तथा 60 किमी. दक्षिण में फैला था।
(3) इस क्षेत्र में समालखा, टपुकड़ा, नूँह और हथिन को शामिल नहीं किया गया था
(4) इस क्षेत्र पर सीधे गवर्नर जनरल दखल देता था
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सत्य है?
A) 1, 3 और 4
B) 2, 3 और 4
C) 1 और 3
D) 1 और 2
Related Questions - 3
जिला फरीदाबाद में निम्नलिखित में से किस चीज का कारखाना स्थापति है?
A) ट्रैक्टर
B) रेफ्रीजरेटर
C) रबर टायर
D) ये सभी
Related Questions - 4
सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज का श्रेय दिया जाता हैः
A) पीटर मुण्डी
B) पीटर कीन
C) पीटर जोंस
D) पीटर जेम्सन
Related Questions - 5
1916 ई. में रोहतक जिले के कांग्रेस कमेटी के मंत्री कौन बने?
A) नवाब पटौदी
B) वैद्य लेखराम
C) लाला श्याम लाल एडवोकेट
D) इनमें से कोई नहीं