कुवैत में पाँचवीं एशियायी ट्रैक एण्ड फील्ड मीट का आयोजन कब हुआ था, जिसमें हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किमी. पैदल चाल में पुनः रिकॉर्ड तोड़कर सर्वण पदक जीता था?
A) वर्ष 1983 में
B) वर्ष 1986 में
C) वर्ष 1991 में
D) वर्ष 1995 में
Answer : A
Description :
कुवैत में पाँचवी एशियाई ट्रैक एंड फील्ड मीट का आयोजन वर्ष 1983 में हुआ था। हरियाणा के खिलाड़ी चाँदराम ने 20 किलोमीटर पैदल चाल 1 घंटा 30 मिनट 14 सेकण्ड में पूरा करते हुए पुनः रिकॉर्ड तोड़कर स्वर्ण पदक जीता था।
Related Questions - 1
कैक्टस गार्डन जो एशिया का सबसे बड़ा कैक्टस गार्डन है, राज्य में कहाँ अवस्थित है?
A) पंचकुला में
B) कैथल में
C) फरीदाबाद में
D) गुड़गाँव में
Related Questions - 2
राज्य का कितना प्रतिशत भाग पहाड़ी एवं चट्टानी है, जो अरावली की अवशिष्ट पहाड़ियों के रुप में जाना जाता है?
A) 2.04%
B) 2.89%
C) 3.09%
D) 4.12%
Related Questions - 3
हरियाणा ने किस देश के साथ मिलकर कृषि एवं अनुसंधान कार्यक्रमों पर मिलकर कार्य करने की पेशकश की है?
A) कनाडा
B) इजराइल
C) स्विट्जरलैंड
D) गोवा
Related Questions - 4
राष्ट्रीय दुग्ध अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित हैं?
A) हिसार
B) बल्लभगढ़
C) करनाल
D) भिवानी
Related Questions - 5
सिरसा का प्रसिद्ध बाबा भुमगताह का मेला किस समय आयोजित किया जाता है?
A) संक्रान्ति
B) जन्माष्टमी
C) रक्षाबन्धन
D) होली