Question :

सुल्तानपुर पक्षी विहार की खोज का श्रेय दिया जाता हैः


A) पीटर मुण्डी
B) पीटर कीन
C) पीटर जोंस
D) पीटर जेम्सन

Answer : D

Description :


सुल्तानपुर राष्ट्रीय पक्षी विहार भारत का एक राष्ट्रीय उद्यान है। यह हरियाणा के गुड़गाँव (गुरुग्राम) जिले में स्थित है। इसकी खोज का श्रेय आईयूसीएन के पीटर जेम्सन को जाता है। 265 एकड़ भूमि पर फैली इस विशाल प्राकृतिक झील में लगभग एक सौ प्रजातियों के पक्षी पानी में किलोल करते आसानी से नजर आ जाते हैं।


Related Questions - 1


इंडियन नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी हरियाणा में कहाँ स्थापित की जा रही है?


A) हिसार
B) गुड़गाँव
C) करनाल
D) कुरुक्षेत्र

View Answer

Related Questions - 2


रेवाड़ी के पुराने टाऊन हॉल के समीप स्थित ‘राव तेज सिंह तालाब’ का निर्माण कब करवाया गया था?


A) सन् 1802 से 1805 के बीच
B) सन् 1825 से 1830 के बीच
C) सन् 1810 से 1815 के बीच
D) सन् 1840 से 1845 के बीच

View Answer

Related Questions - 3


राव तुलाराज का मुकाबला अंग्रेजों के साथ किस स्थान पर हुआ?


A) राणिया
B) नारनौल
C) ढाणी
D) रामपुरा

View Answer

Related Questions - 4


निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है?


A) शम्सूद्दीन लुहारु का नवाब था
B) शम्सुद्दीन और दिल्ली के रेजिडेण्ट फ्रेजर में शत्रुता थी
C) शम्सुद्दीन ने अन्या नामक शिकारी से फ्रेजर की हत्या करवा दी
D) अंग्रेजों के भय से शम्सुद्दीन ने विष खाकर आत्महत्या कर ली।

View Answer

Related Questions - 5


अचपल संगीत की किस विद्या से सम्बद्ध थे?


A) ख्याल
B) तराना
C) सरगम
D) ये सभी

View Answer