निम्न में से कौन-सा जूडो का खिलाड़ी है?
A) सुमिल खरांगेर
B) सतीश कुमार
C) श्रीचन्द
D) ईश्वर सिंह
Answer : B
Description :
सतीश कुमार जूडो का खिलाड़ी है। सतीश कुमार ने 2006 मेलबर्न राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया था।
Related Questions - 1
19वीं सदी में हरियाणा में मुसलमानों के संदर्भ में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 19वीं सदी में हरियाणा में 28% मुसलमान थे, जो अनेक जातियों में विभाजित थे।
(ii) मुसलमानों में गुड़गाँव के मेव कृषक प्रमुख थे।
(iii) रोहतक, हिसार और करनाल जिलों के मुसलमान राँघड़ कहलाते थे।
(iv) ये राँघड़ मूलतः राजपूत थे, जो बाद में मुसलमान बन गए।
उपर्युक्त कथनों में से कौन-से कथन सही हैं?
A) (i) और (iv)
B) (i), (iii) और (iv)
C) (i), (ii) और (iii)
D) (i), (ii), (iii) और (iv)
Related Questions - 2
किस भाषा के प्रोत्साहन हेतु उसे राज्य की द्वितीय भाषा घोषित किया गया है?
A) हरियाणवी
B) खड़ी
C) पंजाबी
D) अंग्रेजी
Related Questions - 3
निम्न में से कौन-सी मृदा को हरियाणा में ‘घर’ एवं ’कन्धी’ कहा जाता है ?
A) शिवालिक की मृदाएँ
B) गिरिपदीय की मृदाएँ
C) चट्टानी तल की मृदाएँ
D) ये सभी
Related Questions - 4
आंग्ल-मराठा युद्ध (1803) में कम्पनी की सहायता के प्रतिफल के रुप में कम्पनी ने सरधना की बेगम समरु को कौन-से क्षेत्र दिए?
A) कुंजपुरा एवं जीन्द के कुछ गाँव
B) थानेसर एवं लाडवा के कुछ गाँव
C) करनाल एवं गुड़गाँव के कुछ गाँव
D) शामगढ़ एवं अग्रोहा के कुछ गाँव
Related Questions - 5
‘विष्णुसहस्त्रनाम’ किसकी कृति है?
A) भगवान देव
B) सत्यदेव वशिष्ठ
C) महाकवि मयूर
D) जयाराम शास्त्री